×

Hardoi News: युवक ने की आत्महत्या, पुलिस पर पिटाई का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Hardoi News:मृतक युवक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत उसके पति ने आत्महत्या को लेकर कदम उठाया है। मृतक की पत्नी द्वारा 10 लाख रुपए के मुआवजे की भी मांग प्रशासन से की गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Dec 2024 3:43 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 3:43 PM IST)
Youth commits suicide, beatings charged on police, SP orders probe
X

युवक ने की आत्महत्या, पुलिस पर पिटाई का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पुलिस की पिटाई का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत के बाद युवक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की शिकायत की है। मृतक युवक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत उसके पति ने आत्महत्या को लेकर कदम उठाया है। मृतक की पत्नी द्वारा 10 लाख रुपए के मुआवजे की भी मांग प्रशासन से की गई है। इससे पहले भी कई बार पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

हरदोई में पुलिस पर पहले भी कई बार गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि इस बार भी पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दरोगा युवक को घसीटते और थप्पड़ मारते और जबरन कार में बैठे हुए नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को सौंप दी है।

जमीन से जुड़ा है मामला

मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां मृतक प्रवीण कुमार उर्फ लालू ने 16 नवंबर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पीड़ित की पत्नी नीरजा देवी ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि 20 जनवरी 2023 को उसने अपने चचेरे भाई का पंजीकृत बैनामा शाहबाद में कराया था लेकिन 25 अप्रैल को विपक्षियों ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए थाने में मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके पति को उठा लिया और थाने में बुरी तरह पीटा नीरजा का आरोप है कि 10 अक्टूबर को दरोगा राजेश द्विवेदी सिपाही ने उसे गालियां दी और जबरन जीप में डालकर थाने में ले गए। पीड़िता का आरोपी है की पुलिस द्वारा जमीन को लेकर उसके पति को दरोगा और सिपाहियों द्वारा डराया धमकाया भी गया था।

पीड़ित की पत्नी का आरोप है की पुलिस के इसी प्रताड़ना से उसके पति ने आत्महत्या कर ली। पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बेहटा गोकुल को थाना क्षेत्र के उमरौली गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी। डायल 112 द्वारा स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थिति पर नियंत्रण न आने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स थाने से पहुंची थी स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को गिरफ्तार किया था।

मेडिकल में अल्कोहल की मात्रा पाई गई

इसी दौरान प्रवीण नाम के व्यक्ति को दरोगा द्वारा थप्पड़ मामले का मामला प्रकाश में आया था जिसमें कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जाया गया था जहां प्रवीण वाजपेई नाम के व्यक्ति के मेडिकल में अल्कोहल की मात्रा पाई गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसके बाद प्रवीण नाम के व्यक्ति ने 17 नवंबर को आत्महत्या कर ली है जिसमें नियम अनुसार कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story