×

Hardoi News: पुलिस की हिरासत से छुड़ा युवक की हत्या का आरोप, एसपी बोले अस्पताल में हुई मौत, चार गिरफ्तार

Hardoi News:पुलिस के सामने दबंगों ने सरपंच महावत नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। दबंगों द्वारा युवक की गई हत्या के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Pulkit Sharma
Published on: 7 April 2025 3:41 PM IST
Police custody charged with murder of black youth, dies in SP Bole Hospital
X

 पुलिस की हिरासत से छुड़ा युवक की हत्या का आरोप, एसपी बोले अस्पताल में हुई मौत (Photo- Social Media)

Hardoi News: हरदोई में पुलिस पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस के सामने दबंगों ने सरपंच महावत नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। दबंगों द्वारा युवक की गई हत्या के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया अन्य की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना जनपद में जंगल में आग की तरह फैल गई। हर कोई पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठाने लगा।

सोशल मीडिया पर घटना के बाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय लोग पुलिस पर हत्या करवाने का भी आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दबंगों द्वारा पुलिस की गिरफ्त से जिस युवक को छुड़ाकर हत्या की उस युवक पर पूर्व में एक हत्या का आरोप था और वह जमानत पर बाहर आया हुआ था ।पुलिस आपसी रंजिश के एंगल पर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

एपी बोले लाठी डंडे से पीटकर हुई हत्या

मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगाँव गांव का है जहां सोमवार को एक युवक की पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर हत्या कर दी गई।युवक द्वारा कुछ माह पहले एक हत्या की गई थी पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।युवक जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था और फेरी लगाकर सामान बेचने का काम कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने सरपंच महावत को घेर लिया अपने को गिरा देख युवक भाग कर एक घर में छुप गया तभी किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी।

आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने के साथ लेकर जा रही थी कि तभी भीड़ ने युवक को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर फरसे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया और पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया एवं अन्य की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस बल तैनाती कर दिया गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि भैंनगाँव गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ महिला व पुरुष लाठी डंडे लेकर एकत्र हुए है और एक युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर रहे हैं। महिला पुरुष द्वारा पिटाई कर रहे युवक को बुरी तरह से घायल किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक सरपंच महावत है जो की माझीगांव का रहने वाला है उक्त घटना में पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया है।चारों अभियुक्त भी भैंनगाँव के रहने वाले हैं पूर्व में यह सभी लोग भी मझगाँव के रहने वाले थे।यह सभी लोग नट का काम करते हैं। वर्ष 2009 में इन लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था।इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।मामले में जाँच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story