×

हरदोई के आर्यन को मिला यूरेशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Manali Rastogi
Published on: 3 Sept 2018 8:37 AM IST
हरदोई के आर्यन को मिला यूरेशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
X

हरदोई: हरदोई जिले के रहने वाले आर्यन सिंह ने इतिहास रच दिया जिसका साक्षी बना हरदोई का रसखान प्रेक्षागृह।आर्यन ने तीन महीने और 18 दिन में 4187 फीट लंबे रिबन पर अपने हाथों से भगवत गीता लिखी है। यहां गिनीज बुक के प्रतिनिधि ने उन्हें एशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया और मेडल के रूप में भारत का नक्शा पहनाकर बधाई दी कहा वर्ल्ड रिकार्ड के लिए एक प्रक्रिया है जिसके तहत टीम तय करती है फिलहाल यह प्रक्रिया बाद में होगी।

यह भी पढ़ें: जल्लाद बना टीचर: बेल्ट से पीट-पीटकर बच्चे को किया लहूलुहान

विकासखंड सांडी के गांव भदार के निवासी आर्यन सिंह पुत्र मुन्ने सिंह बचपन से ही प्रतिभावान है।20 वर्षीय आर्यन सिंह बताते हैं कि उन्हें कुछ समय पहले वाराणसी जाने का मौका मिला था जहां उन्होंने देखा कि रिबन पर पेंटिंग बनाने वाले लोगों का नाम गिनीज बुक में दर्ज है तभी उनके भी मन में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का ख्याल आया और इसके बाद उन्होंने भगवा रंग के डेढ़ इंच चौड़े रिबन पर संस्कृत भाषा में मार्कर पेन से पूरी भगवत गीता लिख डाली।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story