×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हसीन जहां की याचिका पर अमरोहा पुलिस ने हाईकोर्ट को दी विवेचना की जानकारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की अवमानना याचिका की सुनवाई की तिथि 25 जुलाई तय की है।

Aditya Mishra
Published on: 18 July 2019 9:15 PM IST
हसीन जहां की याचिका पर अमरोहा पुलिस ने हाईकोर्ट को दी विवेचना की जानकारी
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की अवमानना याचिका

की सुनवाई की तिथि 25 जुलाई तय की है। अमरोहा की डिडौली थाना पुलिस ने कोर्ट में विवेचना की स्थिति की जानकारी दी।

न्यायमूर्ति एम् सी त्रिपाठी ने दो जुलाई को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय कुमार सिंह से याचिका पर जानकारी मांगी थी। याचिका में अमरोहा के डिडौली थाना पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि 28 अप्रैल 19 को वह अपनी बेटी व मेड के साथ घर में थी।

ये भी पढ़ें...शमी ने कहा- हसीन पर एक साल में खर्च किए डेढ़ करोड़ रूपए

शाम साढ़े आठ बजे एसएचओ देवेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घर पर आये और बात कर चले गए,रात 12 बजे दुबारा पुलिस घर पर आयी बच्ची व मेड के साथ जबरन उसे थाने ले गयी। शमी और उनके भाईयों के दबाव में पुलिस कार्रवाई की गयी।

और रातभर थाने में बैठाए रखा। दूसरे दिन 29 अप्रैल 19 को 9 बजकर 5 मिनट पर चालान काटा और गिरफ्तार कर लिया गया।

याची ने पुलिस कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के डी.के. वसु केस के फैसले का उल्लंघन,करार देते हुए याचिका दाखिल की है। जिसमें देवेंद्र कुमार एस एच ओ, के पी सिंह, मुनीर जन जैदी, अमरीश कुमार, संजीव वलियान उपनिरीक्षक कोपक्षकार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...क्रिकेटर की बीवी हसीन ने दायर की अवमानना अर्जी, मो. शमी व पुलिस पर लगाया आरोप



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story