राहुल-प्रियंका हाथरस जाने को तैयार, यूपी सीमा सील

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवारजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज हाथरस जाएंगे।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 5:47 AM GMT
राहुल-प्रियंका हाथरस जाने को तैयार, यूपी सीमा सील
X
राहुल-प्रियंका हाथरस जाने को तैयार, यूपी सीमा सील (social media)

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवारजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद व भारत सरकार के अनुसूच‍ित जाति आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष पीएल पूनिया, पूर्व सांसद उदित राज, कमल किशोर कमांडो भी हाथरस जाएंगे। कमल किशोर कमांडो से कहा गया है कि वह पहले ही पीड़िता के घर पहुंच जाएं। उनके यूपी आने की खबर मिलने के बाद ही नोएडा और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यूपी बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। उन्‍हें रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें:वाहना चालकों के लिए जरूरी खबर: बदल गए ट्रैफिक नियम, भूलकर भी न करें ये गलती

कांग्रेस योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है

हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की लडाई में आगे बढ़कर संघर्ष करती दिखाई दे रही, कांग्रेस योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। प्रियंका गांधी ने भी हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का ऐलान किया था। बृहस्‍तिवार की सुबह से उनके आने की खबर मिलने लगी थी। अब बताया जा रहा है कि प्रियंका और राहुल गांधी दोनों ही हाथरस जाएंगे। वहां पीड़ित परिवार से मिलकर मामले में अब तक पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे।

rahul gandhi-priyanka gandhi rahul gandhi-priyanka gandhi (social media)

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिस तरह से इस मामले में पुलिस व प्रशासन की भूमिका सामने आई है उससे स्‍पष्‍ट है कि सरकार के इशारे पर ही पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलने दिया जा रहा है। आधी रात के बाद परिवारवालों की मौजूदगी के बगैर अंतिम संस्‍कार कराए जाने की घटना ने योगी सरकार के पक्षपाती चेहरे को सभी के सामने उजागर कर दिया है। प्रियंका और राहुल भी हाथरस जाकर परिवार के लोगों से पूरी हकीकत जानेंगे। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में शुरू से ऐलान कर रखा है कि वह पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर तरह से संघर्ष करेंगे।

बुधवार को कांग्रेसियों ने पूरे दिन किया हंगामा

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में पुलिस को दो बार लाठीचार्ज करना पडा और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कनिष्‍क पांडेय समेत 13 लोगों को जेल भेजना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:हाथरस केस: तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में थे तैनात

हाथरस को पुलिस ने छावनी में तब्‍दील किया

राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने हाथरस जिले के बूलगढी गांव को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया है। गांव के चारों ओर से आने वाले रास्‍तों पर लोगों को रोका जा रहा है। प्रियंका और राहुल के आने की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस ने दिल्‍ली से आने वाले सभी रास्‍तों पर बडी तादाद में पुलिस‍कर्मी तैनात कर दिए हैं। जो वाहनों को रोककर ही लोगों को जाने दे रहे हैं। यूपी बार्डर से राहुल और प्रियंका को हाथरस न आने देने की तैयारी भी की गई है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story