×

हाथरस केस: आज हो सकते हैं कई अहम खुलासे, सरकार को रिपोर्ट दे सकती हैं SIT

एसआईटी की शुरुआती रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। और फिर एसआईटी को जांच के लिए 7 दिन दिए थे। हो सकता है कि आज पीड़िता के परिवार को न्याय का मार्ग खुले।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 7 Oct 2020 8:43 AM IST
हाथरस केस: आज हो सकते हैं कई अहम खुलासे, सरकार को रिपोर्ट दे सकती हैं SIT
X
हाथरस कांड पर आज सामने आएगी सच्चाई? SIT मुख्यमंत्री को सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट

हाथरस : बहुचर्चित हाथरस कांड के लिए सीएम योगी ने एसआईटी को जांच के लिए 7 दिन दिए थे। उम्मीद की जा रही है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद एसआईटी हाथरस केस की रिपोर्ट दे सकती है। बता दें कि सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। एसआईटी की शुरुआती रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। और फिर एसआईटी को जांच के लिए 7 दिन दिए थे। हो सकता है कि आज पीड़िता के परिवार को न्याय का मार्ग खुले।

यह पढ़ें....यूपीः हाथरस कांड में आज SIT सौंप सकती है रिपोर्ट

हाथरस का गुनहगार

अब ये कयास लग रहा है कि हाथरस का गुनहगार कौन है? पिछले सात दिनों से एसआईटी लगातार हाथरस के सच को जानने की कोशिश कर रही है। एसआईटी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया।एसआईटी ने जांच के दौरान कुछ नए तथ्य ढूंढे। इससे अहम जानकारियां मोबाइल फोन रिकॉर्ड से निकली हैं।

रोज हो नए खुलासे

पता चला है कि पीड़िता के भाई का मोबाइल फोन उसकी पत्नी यानी पीड़िता की भाभी इस्तेमाल करती थी. इस नंबर से आरोपी संदीप के नंबर पर लगातार बातें हुईं. बातचीत का सिलसिला 13 अक्टूबर 2019 से 20 मार्च 2020 तक चला. यूपी पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के भाई के मोबाइल से आरोपी संदीप के मोबाइल पर 62 बार कॉल गई और संदीप के मोबाइल से पीड़िता के भाई के नंबर पर 42 बार कॉल आई। यानी दोनों फोन के बीच कुल 104 बार बातचीत हुई। इस मामले में पीड़िता के परिवार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट होना चाहिए।

sit हाथरस कांड सोशल मीडिया से

यह पढ़ें....सरकार का कोरोना बहाना: रोजगार में अड़चन बनी महामारी, धरने पर बैठे लोग

ये था मामला

बता दें कि हाथरस कांड में चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पीड़िता के परिवार और विपक्ष के आरोपों के बाद इस कांड को लेकर यूपी सरकार और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को यह मामला सीबीआई को दे दिया।

दरअसल 14 सितंबर को हाथरस जिले के एक गांव में 19 साल की दलित लड़की से चार लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था। इस लड़की की बाद में 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। मौत के बाद आनन-फानन में पुलिस ने रात में अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है, जिसे पुलिस प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story