TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras News: टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में लगी आग, शॉर्ट सर्किट रही वजह, मची अफरा-तफरी

Hathras News: देर रात को करीब 12 बजे बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे फैक्टरी में आग लग गई।

Network
Report NetworkPublished By Monika
Published on: 9 May 2022 3:58 PM IST (Updated on: 9 May 2022 7:34 PM IST)
Fire in tire factory extracting oil
X

फैक्ट्री में आग (photo: social media )

Hathras News: हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के इगलास रोड स्थित टायर से तेल बनाने की फैक्टरी में आधीरात को अचानक से हुए शॉर्ट स‌र्किट से लगी आग। आग की लपटें देख लोगों में मची अफरा-तफरी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया, नहीं हुई कोई जनहाडनि। आग बूझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।

हाथरस के कोतवाली सासनी क्षेत्र में इगलास रोड़ पर टायर को पिघलाकर तेल बनाने की फैक्ट्री है। यहां पर रविवार-सोमवार की रात को करीब 12 बजे बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे फैक्टरी में आग लग गई। इस बात की सूचना मिलने पर तुरंत की फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

फैक्टरी में आग लगती देख यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। फायर बिग्रेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में टायर से तेल निकालने का कार्य किया जाता है। ये आग ऑयल टेंक में लगी थी, यदि वक्त रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो कुछ ही पलों में आग विकराल रूप ले लेती। आग के आस पास टायर व लकड़ी भारी मात्रा में रखे हुए थे।

आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया

वहीं फैक्ट्री मुंसी ने बातया की यहां पर अग्रवाल फैक्ट्री में टायर से तेल निकालने का काम किया जाता है। आग लगने से फैक्ट्री के आसपास लोगों में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में लोग फैक्ट्री के पास आ गए।

टायर से तेल बनाने वाली सासनी स्थित फैक्ट्री में देररात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर में खुद दो गाडियों के साथ पहुंचा। सासनी से भी एक गाड़ी पहुंची। तीन गाड़ियों की मदद से आग पर समय रहने काबू पा लिया गया, यहां पर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story