×

वैक्सीनेशन के कार्य को सेवा और पूजा समझ कर पूरा करें

बीजेपी की बैठक में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन के कार्य को सेवा समझ कर पूरा करने को कहा गया।

Chandrel Kulshreshtha
Published on: 20 Jun 2021 7:10 PM IST
Ashish Sharma
X

बीजेपी की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेते पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Hathras News: भारतीय जनता पार्टी की रविवार को वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन के कार्य को सेवा और पूजा समझ कर पूरा करने को कहा गया। इस वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, मेयर व पालिका अध्यक्ष सहित प्रदेश के लगभग 850 लोग जुड़े थे। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में तरुण चुग ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सबका साथ सबका स्वास्थ्य व सबका विश्वास ही नीति का पालन करते हुये ''सेवा ही संगठन'' का कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कन्धों पर लेकर सेवा कार्य करना है। हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन से जुड़ना है, हर परिवार का वैक्सीनेशन पूर्ण कराना है। 'सेवा ही संगठन' का कार्यक्रम के साथ प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी एक-एक कार्यकर्ता को उठानी है। राष्ट्रीय महामंत्री ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन के कार्य को सेवा और पूजा समझ कर पूरा करें।

प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बताया गया कि भारत जनता पार्टी के कार्यकर्ता टोली बनाकर जिले में हो रहे टीकाकरण के माध्यम से सीधे जुड़े। कार्यकर्ता 18 से 45 वर्ष के आयु के नागरिकों को वैक्सीनेशन पूर्ण करें प्रत्येक कार्यकर्ता बोकल-लोकल प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित कर वैक्सीनेशन पूर्ण करायें।

पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा अपने पूरे परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि यदि हम सब टीकाकरण करा लेते हैं तो कोविड का खतरा बहुत कम हो जायेगा। पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि वह मास्क जरूर पहने तथा आपस में दो गज की दूरी का भी पालन करें। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। उन्होंने जानकारी दी कि उनके अपने प्रतिष्ठान पर सोमवार को वैक्सीनेशन के छठवें कैम्प का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण कराने हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story