TRENDING TAGS :
Hathras News: बंदरों के हमले से डरी महिला की छत से गिरकर मौत
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदोली निवासी 55 वर्षीय शाहजहां उर्फ मलूकी पत्नी उमर मोहम्मद उर्फ प्रधान अपने घर की छत पर खड़ी थीं।
hathras news
Hathras News: शहर के सटे गांव किंदोली में बंदरों के हमले से डरी महिला छत से गिर कर घायल हो गई। उसे परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने महिला को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। घर पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
शहर से लेकर देहात तक बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदरों के काटने सहित अन्य मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदोली निवासी 55 वर्षीय शाहजहां उर्फ मलूकी पत्नी उमर मोहम्मद उर्फ प्रधान अपने घर की छत पर खड़ी थीं। इसी बीच वहां पर बंदर आ गए। बंदरों ने मलूकी पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए भागते वक्त महिला छत से नीचे गली में गिर कर घायल हो गई। गली में गिरने से महिला को गंभीर चोट लग गई और वह अचेत हो गई। यह देख गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। परिजन महिला को अचेत हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने महिला को देखा और मृत घोषित कर दिया।
इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर रोते हुए शव लेकर घर चले गए। मलूकी के परिवार में तीन बेटियां हैं। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों की मानें तो शहर से बंदरों को पकड़ कर गांव में छोड़ दिया गया है। जिससे गांव में बंदरों का भारी आतंक है। लोगों पर बंदर आए दिन हमला कर रहे हैं।