TRENDING TAGS :
Hathras News: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया ऑटो, एक की मौत, 6 घायल
Hathras News: अलीगढ़ रोड स्थित चौपाल सागर के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली से ऑटो टकरा गया। जिससे उसमें सवार महिला-पुरुष व बच्चा घायल हो गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित चौपाल सागर के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली से ऑटो टकरा गया। जिससे उसमें सवार महिला-पुरुष व बच्चा घायल हो गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे का शिकार हुए लोग अपने किसी बुजुर्ग की प्रतिमा लेने के लिए आगरा जा रहे थे।
ऑटो से आगरा जा रहे थे
जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव पूठा निवासी 48 वर्षीय बब्बू पुत्र किशनलाल अपने बेटे सत्यवीर, नाती विक्रांत, पुत्र वधू पिंकी, पत्नी सीमा, मोहन पुत्र चांदी निवासी वीरखेड़ा और दीपक पुत्र मुरारी निवासी शिकारपुर को साथ लेकर ऑटो में सवार हो आगरा अपने बुजुर्ग की मूर्ति लेने जा रहे थे।
गांव में उन्होंने मंदिर बनाया है, उस मंदिर में बुजुर्ग की मूर्ति की स्थापना की जानी है। सभी ऑटो में सवार हो जैसे ही कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड चौपाल सागर के निकट पहुंचे तो ऑटो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। जिससे उसमें सवार सभी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने बब्बू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पिंकी पत्नी सत्यवीर, सीमा देवी पत्नी बब्बू और दीपक पुत्र मुरारी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों व मृतक के परिवार के लोग जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।