TRENDING TAGS :
Hathras News: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, अनियंत्रित होकर पलटा लोडर मैजिक
Hathras News: हाथरस रोड पर स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस जनपद के मुरसान क्षेत्र के हाथरस रोड पर स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार व नाते-रिश्तेदारी के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।
जनपद मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव इटौली निवासी 45 वर्षीय हरिपाल सिंह पुत्र फौरन सिंह हाथरस में कहीं पर प्राइवेट नौकरी करते थे। शुक्रवार की शाम को वह बाइक पर सवार हो हाथरस आ रहे थे। हाथरस से चेतन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनई मथुरा की बस मुरसान की ओर जा रही थी। इसी बीच गांव दर्शना के निकट स्कूल बस ने बाइक सवार हरिपाल सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के नगला गजुआ निवासी रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार के लोगों की देररात तक भीड़ लगी रही।
अनियंत्रित होकर पलटा लोडर मैजिक, दो दर्जन घायल
हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के जलेसर रोड नाले के निकट सुबह के वक्त लोडर मैजिक पलट गया। जिससे उसमें सवार होकर आलू की खुदाई करने जा रहे मजदूर घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवारों के लोग भी आ गए। उपचार कराने के बाद परिजन सभी को अपने साथ घर ले गए।
वर्तमान में जिले में आलू खुदाई जोरों पर चल रही है। शहर के आस-पास से आलू की खुदाई के लिए महिला व पुरुष मजदूरों को मैजिक लोडर, ट्रैक्टर आदि से खेतों तक ले जाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह लोडर मैजिक में सवार हो करीब 30 से 35 महिला पुरुष चंदपा क्षेत्र के परसारा के निकट आलू की खुदाई करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जलेसर रोड नाले के निकट मैजिक लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। घायलों को स्थानीय स्तर के क्लीनिकों पर उपचार के लिए पहुंचाया गया। यहां से 13 महिला-पुरुष व किशोरियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को परिजन अपने-अपने साथ घर ले गए।
इनको पहुंचाया गया जिला अस्पताल
ढकपुरा निवासी सीमा पत्नी लालसिंह, दर्शन पुत्र टीकम सिंह, रेनू पत्नी सोनू, जयवंती पत्नी अतर सिंह, अनीता पत्नी ओमप्रकाश, गीतादेवी पत्नी यादराम, कविता पत्नी टीकू, रामवीर पत्नी नहनेराम, महेंद्र पुत्र छग्गा, रामवती पत्नी लक्ष्मण सिंह, रनवीर पुत्र नहनेराम, नीलम पुत्री लाल सिंह व पूनम पुत्री रूपसिंह के अलावा मैजिक चालक कृश पुत्र दिलीप कुमार निवासी किलागेट घायल हो गए। इन सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।