×

Hathras News: एक्सीडेंट ने प्रेमी प्रेमिका की खोली पोल, बाइक सवार प्रेमी जोड़ा ट्रैक्टर की टक्कर से घायल

Hathras News:नए साल पर युवक किशोरी से मिलने उसके गांव के पास पहुंचा और फिर उसे अपनी बातों में फंसाकर बाइक पर अपने साथ ले जाने लगा। प्रेमी जोड़े की नए साल की मौज मस्ती करने की प्लानिंग थी।

G Singh
Report G Singh
Published on: 2 Jan 2025 4:40 PM IST
Bike riding lover couple injured in tractor collision
X

बाइक सवार प्रेमी जोड़ा ट्रैक्टर की टक्कर से घायल( प्रतीकात्मक)- (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस शहर के बिजली कॉटन मिल के पास बाइक सवारी प्रेमी जोड़ा ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया। दोनों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। यहां पर किशोरी के परिजनों के आने पर पोल खुल गई। किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रैक्टर से टकराई प्रेमी जोड़े की बाइक

जनपद अलीगढ़ की कोतवाली गंगीरी के एक गांव निवासी एक युवक का कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। नए साल पर युवक किशोरी से मिलने उसके गांव के पास पहुंचा और फिर उसे अपनी बातों में फंसाकर बाइक पर अपने साथ ले जाने लगा। प्रेमी जोड़े की नए साल की मौज मस्ती करने की प्लानिंग थी।

किशोरी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया

इसी दौरान शहर के बिजली कॉटन मिल चौराहे पर युवक की बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक और उसके साथ बाइक पर बैठी किशोरी घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों को लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में युवक पहले तो किशोरी को अपनी बहन बताने लगा। इसी बीच हादसे की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। तब यह जानकारी हुई कि युवक व किशोरी प्रेमी हैं। अस्पताल से किशोरी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।

सहेली के माध्यम से युवक ने की थी जान पहचान

युवक ने जानकारी करने पर बताया कि किशोरी की एक सहेली से उसकी पहले से जान-पहचान है। उसी के माध्यम से उसकी किशोरी से उसकी दोस्ती हुई। उसी लड़की ने उसे फोन करके बुलाया था और उसी के कहने पर मिलने आया था। उसे लेकर अपने साथ जा रहा था। इस मामले में किशोरी के पिता ने युवक पर बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली हाथरस गेट में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story