×

Hathras News: पथवारी मंदिर पर लगी माता की टाइल्स तोड़ी, लोगों में आक्रोश

Hathras News: शहर से सटे गांव कलवारी स्थित पथवारी मंदिर पर लगी मूर्ति वाली टायल्स को अराजक तत्व ने तोड़ दिया। साथ ही मूर्ति वाली दीवार की ईंट भी उखाड़ दीं। इस बात की जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 14 Jan 2025 7:42 PM IST
breaks tiles at Pathwari Mata Mandir anger among people Hathras News in Hindi
X

पथवारी मंदिर पर लगी माता की टाइल्स तोड़ी, लोगों में आक्रोश- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर से सटे गांव कलवारी स्थित पथवारी मंदिर पर लगी मूर्ति वाली टायल्स को अराजक तत्व ने तोड़ दिया। साथ ही मूर्ति वाली दीवार की ईंट भी उखाड़ दीं। इस बात की जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। यहां पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी पहुंच गए। यहां पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सदर व कोतवाली प्रभारी ने गुस्साए लोगों को शांत कराकर टायल्स वाले स्थान की मरम्मत कराई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर

कोतवाली सदर इलाके के गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की टायल्स वाली मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। यहां पर पहुंचे अभिषेक खंडेलवाल, राहुल उपाध्याय, गौरव पाठक, मोहित वार्ष्णे, रितिक सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह घटना माहौल को बिगाड़ने के इरादे से की गई है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन और कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति को नियंत्रण में लेकर गुस्साए लोगों को शांत कराया। यहां पर हिंदूवादी संगठनों ने मांग है कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों को पुनः स्थापित किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिस पर पुलिस ने पथवारी मंदिर क्षतिग्रस्त वाले स्थान को तुरंत ही ठीक कराया। वहीं यहां पर माता की नई टायल्स भी लगवाए जाने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने बताया

सीओ सदर, योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया "किसी शरारती तत्व द्वारा गांव कलवारी स्थित माता के मंदिर में लगी टायल्स तोड़ कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है। यहां पर सभी को शांत कराकर मंदिर के क्षतिग्रस्त स्थान को ठीक करा दिया गया है। शरारती तत्व की जानकारी कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story