×

Hathras News: नगदी व आभूषण लेकर बिचौलिए के साथ फरार हुई दुल्हन

Hathras News: कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति का कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से मेलजोल था। शहर के रहने वाला व्यक्ति दिव्यांग है।

G Singh
Published on: 18 March 2025 7:15 PM IST
Hathras Crime news
X

Hathras Crime news   (photo: social media )

Hathras News: शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की दुल्हन शादी के बाद बिचौलिए के साथ फरार हो गई है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति का कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से मेलजोल था। शहर के रहने वाला व्यक्ति दिव्यांग है। शहर से सटे एक गांव निवासी व्यक्ति ने उससे कहा कि मैं आपकी शादी करा दूंगा जिसके एवज में 85 हजार रूपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर 52 हजार रूपये नगद, 7 हजार रूपये व 5 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से बिचौलिए को दे दिये। रुपए लेने के बाद बिचौलिए ने कहा कि आप 14 जनवरी 2025 को बोहरे वाली देवी मन्दिर पर आ जाओ, लडकी व उसके परिवारीजन भी वहीं पर आ गए हैं। शादी मन्दिर पर ही करा देंगे।

युवती से बिचौलिए ने उसकी शादी करा दी

दिव्यांग दूल्हा बनकर मंदिर पर अपने परिवारीजनों के साथ दोपहर को करीब 12 बजे पहुंच गया। वहा पर समस्तीपुर बिहार निवासी युवती से बिचौलिए ने उसकी शादी करा दी। शेष रूपये भी बिचौलिए ने ले लिये। दिव्यांग 15 जनवरी 2025 की शाम को करीब सात बजे बाजार से सामान लेने गया, इसी बीच उसके पीछे बिचौलिया घर पर आया और घर में रखी एक अंगूठी सोने की, कान के टॉक्स, एक जोडी पायल व 17 हजार रूपये निकाल कर दुल्हन को साथ लेकर चला गया। इस बात की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने दिव्यांग को दी।

शिकायत लेकर पुलिस के पास गया तो सुनवाई न किए जाने का आरोप

बिचौलिए पर फोन किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि हमारा तो यही काम है, अगर दुबारा कॉल की तो तेरी लाश का भी पता नही चलने देंगे। इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गया तो सुनवाई न किए जाने का आरोप है। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर दुल्हन व बिचौलिए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story