×

Hathras News: डंपर की टक्कर से चाय पी रहे कैंटर चालक की मौत, एक घायल

Hathras News: रामपुर के निकट डंपर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे दुकान पर चाय पी रहे कैंटर चालक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया।

G Singh
Published on: 5 March 2025 6:54 PM IST
Hathras News
X

Canter driver died and one injured in collision with dumper (Photo: Social Media)

Hathras News: जंक्शन के गांव रामपुर के निकट डंपर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे दुकान पर चाय पी रहे कैंटर चालक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं, घायल को जिला अस्पताल भेजा। यहां से परिवार के लोग घायल को निजी अस्पताल ले गए।

कैसे हुआ हादसा

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी नंदराम निवासी 28 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश कोका कोला में कंपनी की गाड़ी चलाता था। रात को गाड़ी में माल लोड कर सुबह गाड़ी लेकर जाता था। बुधवार की सुबह वह गाड़ी में माल लोड़ कर सिकंदराराऊ लेकर जा रहा था। इसी बीच उसने रामपुर के निकट कैंटर को रोका और वहां पर मौजूद दुकान पर चाय पीने के लिए रुक गया। वह दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था। यहीं पर लुटसान सासनी निवासी सोवरनसिंह पुत्र भूदेव भी चाय पी रहा था। इसी दौरान सिकंदराराऊ की ओर से आया डंपर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे लोकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सोवरनसिंह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

परिवार में कोहराम

वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग आए और घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। इधर मृतक के परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो मातमी सन्नाटा छा गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story