TRENDING TAGS :
Hathras News: डॉक्टर को झपकी आने पर कार नदी में गिरी, चार की मौत, छह घायल
Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के बरसामई के निकट देररात को चालक को झप्पी आने से कार नदी में गिर गई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई।
car fell Down into river after falls asleep four died six injured in Hasayan (Photo: Social Media)
Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के बरसामई के निकट देररात को चालक को झप्पी आने से कार नदी में गिर गई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। कार सवार अलीगढ़ से मंडप में शामिल होकर जलेसर के एक गांव में लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घायलों सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया।
जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव सराय राजनगर निवासी 47 वर्षीय नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू राजपूत पुत्र तुर्सनपाल अपनी चचेरी बहन के देवर के मंडप में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी मंजू को साथ लेकर अलीगढ़ गए थे। रात को करीब साढ़े 11 बजे वह अलीगढ़ से कार में सवार हो अपने गांव सराय लौट रहे थे।
उनके साथ कार में उनकी पत्नी मंजू, चचेरे मानवेंद्र की पत्नी पूनम, उसकी तीन साल की बेटी काव्या, चार साल की भूमि, 35 वर्षीय सुनीता पत्नी विमल, विमल की पांच साल की बेटी चिरांशी, छह साल की बेटी वैष्णवी, सत्यपाल की 12 साल की बेटी कल्पना और राजेंद्र की 18 साल की बेटी गुलशन भी कार में सवार थे। जैसे ही उनकी कार सिकंदराराऊ-जलेसर रोड स्थित ईशान नदी के निकट पहुंची तो कार चलाने रहे नागेंद्रपाल सिंह को झप्पी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे से मौके पर चीखपुकार मच गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हादसे में कार चला रहे डॉ नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू, पूनम पत्नी मानवेंद्र, काव्या व भूमि पुत्री मानवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चिरांशी, सुनीता, वैष्णवी, कल्पना, गुलशन और मंजू को सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी सिकंदराराऊ पहुंच गए। चार मौतों से परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिंहा ने बताया कि “ चालक को झप्पी आने से कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थी। इस हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत हुई। छह घायलों को सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थित ठीक है। चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।“