TRENDING TAGS :
Hathras News: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, चार की मौत, चार घायल, कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी के निकट हादसा
Hathras News: केवलगढ़ी के निकट हुए दर्दनाक हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
Hathras News ( Pic- Social- Media)
Hathras News: बुलंदशहर से बैलोन वाली देवी के दर्शन कर लौट रहे आगरा के कमला नगर निवासी परिवार की कार थाना चंदपा के आगरा रोड केवलगढ़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों व शवों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना के बाद एएसपी, सीओ सादाबाद, सीओ सदर सहित कई थानों का पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गया। दो को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए।
शुक्रवार की सुबह आगरा के कमला नगर निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल अपनी 38 वर्षीय पत्नी रूबी अग्रवाल, एक वर्षीय बेटा चेतन, नौ वर्षीय गौरांग और अनुज अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी सोनम अग्रवाल, पांच वर्षीय बेटी निताई और 12 वर्षीय बेटी धनषी के साथ कार में सवार को आगरा से बैलोन वाली देवी बुलंदशहर दर्शन को गए थे।
बताया जा रहा है कि उन्होंने दीपावली पर ही नई कार ली थी। दोनों भाई परिवार के साथ बैलोन वाली देवी के दर्शन कर आगरा लौट रहे थे। इसी दौरान कोतवाली चंदपा के आगरा रोड केवलगढ़ी मोड़ पर अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार महिला, पुरुष व बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। सभी को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां पर पांच वर्षीय निताई पुत्री अनुज अग्रवाल, एक वर्षीय चेतन पुत्र सौरभ अग्रवाल, 40 वर्षीय सोनम पत्नी अनुज अग्रवाल और 38 वर्षीय रूबी पत्नी सौरभ अग्रवाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। चारों घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद एएसपी, सीओ व कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई।