TRENDING TAGS :
Hathras News: बिजली विभाग के जेई, एसडीओ व लाइनमैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Hathras News: कोतवाली सासनी के गांव लौहर्रा में 11 हजार केवी की बिजली की लाइन से युवती के झुलसने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेई, एसडीओ व चार लाइनमैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Hathras News: कोतवाली सासनी के गांव लौहर्रा में 11 हजार केवी की बिजली की लाइन से युवती के झुलसने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेई, एसडीओ व चार लाइनमैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती के पिता के प्रार्थना पत्र किए गए कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
1 हजार केवी का तार टूटकर हेमवती के ऊपर गिर गया
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव लोहरा निवासी प्रेमपाल पुत्र रघुवीर की पुत्री हेमवती 23 जुलाई 2024 को सुबह करीब 8 बजे खेत में घास काट रही थी, तभी अचानक 11 हजार केवी का तार टूटकर हेमवती के ऊपर गिर गया। जिससे पुत्री बुरी तरह झुलस गई और घायल हो गई। हादसा देख खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो अन्य लोग मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी जेई अजय शर्मा चार लाइनमैनों के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि वे इस संबंध में अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
पीड़ित ने इस मामले को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया
आरोप है कि जब वह 19 सितंबर 2024 को बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे तो वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों ने उन्हें धमकाया और बदसलूकी की। यहां पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कहने लगे कि अगर आप कोई कानूनी कार्रवाई करेंगे तो आपके खिलाफ बिजली विभाग में मुकदमा दर्ज कराकर पैसे वसूल लेंगे। जबकि प्रेमपाल की बेटी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। थाने पर जब मामले की सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने इस मामले को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सासनी में वर्तमान में तैनात एसडीओ जेई अजय शर्मा व चार लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।