×

Hathras News: डंपर व मैक्स में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

Hathras News: सुबह कस्बा सादाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के निकट डंपर व मैक्स में जोरदार भिडंत हो गई। घटना में मैक्स में सवार चालक और क्लीनर समेत सात लोग घायल हो गए।

G Singh
Report G Singh
Published on: 30 Dec 2024 10:28 AM IST
Hathras News: डंपर व मैक्स में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल
X

डंपर व मैक्स में हुई आमने-सामने की भिड़ंत  (फोटो: सोशल मीडिया )

Hathras News: सादाबाद में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट सोमवार की तड़के सुबह करीब पांच बजे अनियंत्रित हुए डंपर ने गलत साइड में आकर मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मैक्स को काटकर उसमें से सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां पर क्लीनर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का उपचार जारी है

सोमवार की सुबह कस्बा सादाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के निकट डंपर व मैक्स में जोरदार भिडंत हो गई। घटना में मैक्स में सवार चालक और क्लीनर समेत सात लोग घायल हो गए। घटना में मैक्स को काटकर निकाले गए गंभीर रूप से घायल क्लीनर 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र अवनीश कुमार निवासी थरोरा सहपऊ की मौत हो गई है। जबकि डंपर चालक हरेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी धौलपुर राजस्थान, डंपर क्लीनर नेत्रपाल निवासी ठपुली राजस्थान, मैक्स चालक राजेश पुत्र बर्फ सिंह निवासी थरोरा सहपऊ सादाबाद के अलावा बस का इंतजार कर रहे 2 लोग समेत 6 लोग घायल हो गए। मैक्स के चालक क्लीनर दूध लेकर आगरा जा रहे थे, जबकि डंपर में बालू भरी हुई थी। डंपर घटना के बाद एक दुकान में जा घुसा। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और सादाबाद कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र राघव मौके पर पहुंच गए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story