×

Hathras News: साइबर ठग पकड़े गए, नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी

Hathras News: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव निवासी दीपक कुमार पुत्र राज कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उसने बताया कि इनडीड जोब एप पर माह जून 2024 में नौकरी के लिए एप्लाई किया था।

G Singh
Report G Singh
Published on: 27 Oct 2024 5:39 PM IST
Hathras News
X

Hathras News

Hathras News: सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला उमराव निवासी युवक से फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाने के लाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय दो साइबर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने दबोच लिया। सीओ सदर ने साइबर ठगी के मामले का एसपी दफ्तर में खुलासा किया।

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव निवासी दीपक कुमार पुत्र राज कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उसने बताया कि इनडीड जोब एप पर माह जून 2024 में नौकरी के लिए एप्लाई किया था। एक जुलाई 2024 को फोन पर एक कॉल आई, जिसमें फोन करने वाली महिला ने बताया कि वह मंत्रा फाइनेंस सर्विस गुडगांव में एचआर डिपार्टमेंट से बात कर रही है। महिला ने युवक को 25500 रुपए प्रति माह की नौकरी देने, 3000 पेट्रोल के लिए और लोन कराने पर एक फीसदी कमीशन देने की बात बताई। जिसके बाद दीपक ने क्लाइंट भी बनाए और उनसे लोन कराने के लिए फाइल चार्ज के नाम पर 56,900 रुपए यूपीआई के माध्यम से डाल दिए। किसी भी क्लाइंट का कोई लोन स्वीकृत नहीं हुआ और दीपक को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुए। इस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर थाना साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

सर्विलांस व साइबर की टेक्निकल इंटेलिजेंस से पकड़े शातिर

एसपी ने इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। जिसे लेकर प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना पुलिस टीम के साथ साइबर ठगों की तलाश में जुट गए। संकलित साक्ष्यों, सर्विलांस व साइबर की टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से मिली सूचना के बाद थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अपने को मंत्रा फाइनेंस कम्पनी से लोन दिलाने के लिए फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लेकर आनलाइन ठगी करने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों सुमित पाल पुत्र वेदपाल सिंह निवासी कैडी थाना बाबरी जनपद शामली, महताब अली पुत्र अब्दुल बहीद निवासी महपा चौपला सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ को रूहेरी तिराहा हाथरस के पास से गिरफ्तार कर लिया।

शातिरों से ये किया बरामद

गिरफ्तार साइबर ठगी के अभियुक्तों के कब्जे से एक लेपटॉप, स्मार्ट व फीचर नौ मोबाइल फोन, दो चार्जर, दो दोंगल, 10 एटीएम कार्ड, 11 सिम एयरटेल, एक मोहर, तीन आधार कार्ड, मंत्रा फाइनेन्स कम्पनी से सम्बन्धित प्रपत्र 19 वर्क, सात आई कार्ड, 40500 रूपये नगद बरामद किये हैं।

पूछताछ में बोले शातिर

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सुमित पाल द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मंत्रा फाइनेन्स सर्विस नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर जॉब साइट पर एड डालकर फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी देने का आश्वासन देकर दीपक कुमार को कम्पनी का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर व्हाट्सएप व डाक द्वारा भेजा था। उसे प्रतिमाह 25000 रुपए की सैलरी देने का आश्वासन देकर नौकरी पर रखा गया। शर्त के अनुसार दीपक द्वारा करीब 11 लोगों को दो लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया गया। फाइल चार्ज के नाम पर करीब 56900 रुपए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये नम्बरों पर यूपीआई के माध्यम से लिए गए।

फर्जी खाते खुलवाना, फर्जी सिम देना था महताब का काम

अभियुक्त सुमित पाल साइबर ठगी का मास्टर माइण्ड है। इसका साथी महताब लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर व फर्जी सिम खरीद कर सुमित पाल को देता था। इस कार्य में इसका साथी जुबेर निवासी गाजियाबाद सहयोग करता था। मंत्रा फाइनेन्स कम्पनी में लोगो को नौकरी का ऑफर देने व कम्पनी से लोन लेने के लिये महिला आरोपियों द्वारा सुमित पाल ने उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करके बात करके कम्पनी का विश्वास दिलाती थी। इस तरह लोगो के साथ साइबर फ्रॉड करके अवैध धन अर्जित करना इनका पेशा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने उत्तर प्रदेश, बिहार, असम आदि राज्यों में अलग अलग स्थानों पर लोगों के साथ साइबर फ्राड किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story