×

Hathras News: ससुर रखता है विवाहिता पर गंदी नजर, दहेज में मांग रहे कार व एक लाख रुपए

Hathras News: बेटी को घर पर अकेला देखकर ससुर ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले की शिकायत करते पर सास भी उनका साथ देने लगी।

G Singh
Published on: 13 March 2025 6:17 PM IST
Demanding dowry 1 lakh Rupees and car Hathras News in hindi
X

दहेज में एक लाख रुपए व कार मांगने का आरोप (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस जनपद में दहेज में एक लाख रुपए व कार मांगने और ससुर द्वारा विवाहिता पर बुरी नीयत रहने का आरोप लगाया जा रहा है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बेटी की ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बेटी की ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप

कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जुलाई 2024 में बापूधाम जिला गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ की थी। पिता ने शादी में 10 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन ससुराल के लोग शादी के समय से ही दिए गए दान-दहेज से खुश नहीं थे।

ससुर ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया

आरोप है कि ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में एक कार व 1 लाख रूपये की मांग को लेकर गाली गलौज करते हुए बेटी से मारपीट करते और उसे तंग परेशान करने लगे। आरोपी है कि बेटी को घर पर अकेला देखकर ससुर ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले की शिकायत करते पर सास भी उनका साथ देने लगी। आरोप है कि सास कहती कि ससुर से संबंध बना ले। नहीं तो किसी भी कीमत पर घर में नहीं रखने की धमकी देती।

आरोप है कि पति 24 घंटे शराब, गांजा व नशे के केप्सूल खाकर नशे में रहता है। इन सब बातों लेकर पिता बेटी की ससुराल गया तो ससुराल के लोगों ने साफ कह दिया कि जब तक एक कार व एक लाख रुपए नहीं दोगे तब तक ऐसे ही परेशान करते रहेंगे। इन सब बातों का विरोध करने पर कहने लगे कि जो कहा है उसे तुम और तुम्हारी बेटी नहीं करते हैं तो तुम्हें व तुम्हारे पुत्र को झूठे केसों में फंसा कर जेल भेज दूंगा और मारने पीटने को आमादा फंसाद हुआ।

मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

धमकी देकर घर से भगा दिया कि जो तुमसे कहा वैसा ही करो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। इस पूरे मामले की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story