×

Hathras News: रोड पार कर रही वृद्धा को मैक्स ने मारी टक्कर, मौत

Hathras News: दूध की मैक्स गाड़ी नगला खिरनी से गुजर रही थी। इसी दौरान 60 वर्षीय अनवरी बेगम पत्नी सोकत अली रोड पार करते वक्त मैक्स की चपेट में आ गई।

G Singh
Report G Singh
Published on: 25 Feb 2025 8:15 PM IST
Elderly woman crossing road hit by Max Died Hathras Road Accident News in hindi
X

 रोड पार कर रही वृद्धा को मैक्स ने मारी टक्कर, मौत (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला खिरनी में दूध की मैक्स गाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। काफी देर बात ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

मैक्स गाड़ी ने वृद्धा को मारी टक्कर

मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह दूध की मैक्स गाड़ी नगला खिरनी से गुजर रही थी। इसी दौरान 60 वर्षीय अनवरी बेगम पत्नी सोकत अली रोड पार करते वक्त मैक्स की चपेट में आ गई। हादसे की जानकारी होने पर वृद्धा के परिवार व गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

मृतका की फाइल फोटो

चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। यहां पर काफी देर तक तो हादसे को लेकर आपसी बातचीत हुई, लेकिन बात न बनने पर डायल 112 पर फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वृद्धा की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।

वृद्धा के बेटे जेल में हैं निरुद्ध

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला खिरनी में हादसे की शिकार हुई वृद्धा के दो बेटे सादिक व आशिक हैं। दोनों बेटे एक मामले में जेल में निरुद्ध हैं। उन दोनों को पेरोल पर छोड़े जाने के लिए परिवार के लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story