×

Hathras News: मिठाई, कचरी के लिए नमूने, सवा लाख रुपए की कचरी की सीज

Hathras News: आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के त्यौहार को लेकर एफडीए की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए जा रहे हैं।

G Singh
Published on: 7 March 2025 10:59 PM IST
Team of FDA conducts campaign against adulteration in the district
X

एफडीए की टीम ने जिले में मिलावट के खिलाफ चलाया अभियान (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस में एफडीए की टीम ने जिले में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया। मिलावट के शक में 4300 किलोग्राम रंगीन कचरी को सीज किया गया। मिठाई, कचरी के लिए नमूने लेकर जांच को भेजे गए। करीब सवा लाख रुपए की कचरी की सीज करके कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दी गई।

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के त्यौहार को लेकर एफडीए की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए जा रहे हैं। इस के तहत सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रणधीर सिंह के नेतृत्व व पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में टीम द्वारा आगरा रोड नगला भुस पर मोटर साइकिल से शहर में दूध ला रहे अमित पुत्र दिनेश कुमार एवं आलोक चौधरी पुत्र मेहंदी सिंह से मिश्रित दूध के नमूने मिलावट के शक में लिए गए।


इसके बाद खाद्य टीम मुरसान पहुंची। यहां पर मथुरा रोड स्थित मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की गई। श्री बालाजी स्वीट्स एवं चमचम वाले के यहां से चमचम, चौधरी मिष्ठान भण्डार से गुझिया, श्री राम स्वीट्स चमचम व खीरमोहन के यहां से खोया एवं राधे श्याम चमचम वाले के यहां से बेसन का लड्डू के नमूने संदेह के आधार पर जांच के लिए लिया गया।

इसके बाद एसडीएम सदर के साथ खाद्य सचल टीम द्वारा मेण्डू में छापामार कार्यवाही की गई। वहां बाबा शादीलाल जी की पुरानी व मशहूर दुकान से खोया का नमूना और सर्वेश कुमार गुप्ता की खोया भट्टी से खोये का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया।

शहर के लाला का नगला स्थित आध्या इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्यवाही की गई और मौके से बाघबकरी चाय एवं मिली चाय के दो नमूने संदेह के आधार पर जांच को लिए गए। मोती लाल गिर्राज किशोर के लाला का नगला स्थित गोदाम पर अनिल कुमार से रंगीन कचरी के दो नमूने संदेह के आधार पर लिए गए।

यहां पर 215 कट्टे में रखी करीब सवा लाख रुपए की 4300 किलोग्राम रंगीन कचरी को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। खाद्य सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, डॉ विकास कुमार, ओमकार कुशवाहा, मालती सिंह, पारूल सिंह व सुरेन्द्र कुमार गौड शामिल थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story