×

Hathras News: बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में लगी आग, एक की मौत, दो झुलसे

Hathras News: फैक्ट्री के अंदर से बदबू आ रही थी। जिसके चलते प्रदीप सिंह व भूपेंद्र बाहर आ गए, इतने में ही जोरदार बिस्फोट हुआ और फिर फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें धर्मेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई।

G Singh
Published on: 7 March 2025 5:51 PM IST
Biopax polythene plant caught fire, one dead
X

बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में लगी आग, एक की मौत, दो झुलसे (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के कस्बा सादाबाद के आगरा रोड चौधरी चरनसिंह तिराहा स्थित बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो मशीन ऑपरेटर सहित दो झुलस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में जलने से मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।


बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में हुआ दर्दनाक हादसा

कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला कली निवासी गुंजन गौतम पत्नी कान्ताप्रसाद गौतम की कस्बा सादाबाद में बायोपैक्स पॉलीथिन का प्लांट है। कान्ताप्रसाद गौतम विदेश में रहता है। यहां पर मीरपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र निरंजन सिंह हैड ऑपरेटर का काम करता था। प्रदीप सिंह का 40 वर्षीय बड़ा भाई धर्मेंद्र कुमार फैक्ट्री मालिक के पति का दोस्त था। गुरुवार-शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 12 बजे कान्ताप्रसाद गौतम का धर्मेंद्र कुमार पर फोन आया कि फैक्ट्री में कोई बात है, तू जाकर देख, जिस पर धर्मेंद्र अपने छोटे भाई को साथ लेकर फैक्ट्री पर पहुंचा। उसके साथ गावं का भूपेंद्र भी था।


फैक्ट्री के अंदर से बदबू आ रही थी। जिसके चलते प्रदीप सिंह व भूपेंद्र बाहर आ गए, इतने में ही जोरदार बिस्फोट हुआ और फिर फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें धर्मेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। बिस्फोट से फैक्ट्री का गेट उखड़ गया। जिससे प्रदीप सिंह व भूपेंद्र घायल हो गए।

मृत युवक के शव को पहुंचाया गया पोस्टमार्टम हाउस

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। मृतक ने अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी और पत्नी को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।

सीओ हिमांशु माथुर, सादाबाद ने बताया कि बॉयोपैक्स पॉलीथिन की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता करने के लिए जांच कराई जा रही है। ऐसा क्या बिस्फोटक पदार्थ था, जिससे आग लगी, इस बात की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने पर होगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story