×

Hathras Accident: नहर में स्विफ्ट कार गिरने से एक बच्ची समेत चार की मौत, तीन लोग घायल

Hathras Accident: हाथरस में भीषण हादसा हो गया है। जहाँ एक स्विफ्ट की कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Feb 2025 10:48 AM IST (Updated on: 14 Feb 2025 11:01 AM IST)
Hathras Accident
X

Hathras Accident

Hathras Accident: हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहाँ एक कार शादी से लौटते वक्त नहर में गिर गई। नहर में गिरने से कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि यह कार रात में एक शादी से लौट रही थी। तब ये बड़ा हादसा हो गया। जैसे ही यह हादसा हुआ स्थानीय लोग कार में बैठे लोगों को निकालने में लग गए। स्थानीय लोगों ने जितने लोगों को निकाला उसमें से घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस से सिकन्दरा राऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में 2 मासूम बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। कार में कुल सात लोग सवाल थे। ये हादसा कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव बरसामई के पास ईशान नदी पर हुआ।

हादसे में चार लोगों की मौत

इस हादसे को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक़ ये कार अलीगढ़ से एक शादी समारोह से लौट रही थी। तभी अगेट वाहन की फॉक्स लाइट की वजह से कार चालाक को सामने की रोड दिखाई नहीं दी। और ये भीषण कार हादसा हो गया। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद कार 40 मिनट तक पानी में पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद जरूर की लेकिन उन्हें आने में काफी देर हो गई थी। इसीलिए लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है की हादसास्थल से मात्र दो किलोमीटर पर ही पुलिस थाना था लेकिन किसी भी पुलिस वाले को इस हादसे की जानकारी नहीं हुई। स्थानीय लोगों के रेस्क्यू के बाद चौकी प्रभारी जरेरा घटनास्थल पर पहुंचे. अगर समय रहते मदद मिल जाती तो जान बच सकती थीं. रजवाह पुल के दोनों तरफ पुलिया का न होना बना हादसे की वजह थी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story