×

Hathras News: धोखाधड़ी कर हड़पे आठ लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

Hathras News: धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर इलाके की हनुमान गली निवासी व्यक्ति ने गौशाला निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 25 Feb 2025 6:53 PM IST
Fraud Case of 8 lakh Rupees case filed Kotwali Sadar Area Hathras News in hindi
X

धोखाधड़ी कर हड़पे आठ लाख रुपए, मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर इलाके की हनुमान गली निवासी व्यक्ति ने गौशाला निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली सदर इलाके की हनुमान गली निवासी योगेन्द्र शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा ने आशीष कुमार अग्रवाल पुत्र साधूराम अग्रवाल निवासी गौशाला रोड़ के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

ये है पूरा मामला

आरोप है कि आशीष से प्लाट खरीदने की बात हुई थी। आशीष ने प्लॉट का सौदा पांच लाख अरसठ हजार रूपये में कर लिया था, 21 सितंबर 2022 को आशीष का पुत्र राघव आया और कहने लगा कि पापा ने एडवांस मंगवाया है। आशीष से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद चालीस हजार रूपये नगद दे दिये।

आरोप है कि 28 सितंबर 2022 को आशीष अग्रवाल की पत्नी सुषमा अग्रवाल ने फोन किया कि दो लाख रुपए और दे दो, जिस पर योगेंद्र शर्मा ने एक दो दिन बाद पूरा पैसा देकर बैनामा ही कराए जाने की बात कही। लेकिन तत्काल आवश्यकता की बात कह कर दो लाख रुपए आरोपी ले गए।

आरोपी की बातों में आकर योगेंद्र ने विश्वास करते हुए 568000 रुपए का भुगतान कर, प्लॉट का बैनामा अपने नाम पर करा लिया, लेकिन जब प्लॉट की नींव भरवा के लिए प्लाट पर गए तो अन्य लोग आ गए और प्लाट को अपना बताते हुए आयुक्त अलीगढ़ के मुकदमा चलने की जानकारी दी। कागजात भी उन लोगों ने दिखाए।

आरोप है कि आशीष अग्रवाल, उसकी पत्नी सुषमा अग्रवाल और बेटे राघव ने 808000 रुपए हड़प लिए। इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story