×

Hathras News: फर्जी आईडी से वाहनों को फाइनेंस कराकर बेचने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार

Hathras News: फर्जी तरीके से बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 20 लाख रुपए के दो पहिया वाहन व एक कार पुलिस ने बरामद की है।

G Singh
Published on: 25 March 2025 6:48 PM IST
Gang leader arrested for financed selling vehicles with fake ID
X

फर्जी आईडी से वाहनों को फाइनेंस कराकर बेचने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने वाहनों का फाइनेन्स कराकर लोगों को फर्जी तरीके से बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 20 लाख रुपए के दो पहिया वाहन व एक कार पुलिस ने बरामद की है। अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में एएसपी व सीओ के निर्देशन जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी विजय सिंह व उनकी टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फर्जी आईडी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दो पहिया व चार पहिया वाहनों को फाइनेन्स कराकर लोगों को बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के गैंग लीडर अभियुक्त कृष्णा वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी बैनीगंज थाना कोतवाली नगर हाथरस को लहरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने नौ दो पहिया वाहन, जिसमें एक बुलट बाइक, एक रिजटा इलैक्ट्रिक व सात एक्टीवा स्कूटी और एक कीया कार बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में बोला शातिर

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा वर्मा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने दिल्ली के साथी अनुज शर्मा, रोहित उर्फ राजाबाबू और एक मथुरा के साथी नितिन अग्रवाल के साथ मिलकर आधार कार्ड पर नाम पता बदलवाकर यानि फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर व अन्य व्यक्तियों की फर्जी आईडी व दस्तावेज तैयार कर उन पर दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों से दो पहिया व चार पहिया वाहनों को फाइनेंस करा लेते हैं, जब किस्त लेने के लिए रिकवरी एजेंट दिये गये गलत पते पर पहुंचते थे तो वह नहीं मिलते थे।

इन वाहनों को हाथरस व अन्य स्थानों में लाकर लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। यह भी बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दो व चार पहिया वाहनों को भी दूरस्थ स्थान जैसे दिल्ली, हरियाणा आदि स्थानों से फर्जी कागज तैयार कर, उन पर बीमा कराकर व कुछ वाहनों को चोरी करके भी वहां से लाकर हाथरस में छुपाकर रखते हैं। ऐसे वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों को आधी कीमत में बेच देते हैं।

बिना नंबर वाहन चलाने की देते थे सलाह

गाड़ी खरीदने वालों को शातिर बताते थे कि इन गाडियों को बिना नम्बर प्लेट के ही चलाते रहो, इन वाहनों को सर्विस सेन्टर पर ना ले जायें, जिससे इनकी पहचान न हो पाये। इस तरह ऐसी गाडियों का हम काफी दिन से कारोबार कर रहे थे। कुछ ऐसी गाडी मैंने अपने तीनों साथियो के साथ दिल्ली से धोखाधडी व चोरी कर दयानतपुर नहर के पास बनी बाउण्ड्री के नीचे झाडियों में छिपाकर रखी थी, जहां से एक-एक, दो-दो एक्टिवा ग्राहक मिलने पर बेचते रहते थे।


पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम

पुलिस टीम द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story