×

Hathras News: पेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जल कर हुआ स्वाह

Hathras News: मंगलवार को पेंट गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

G Singh
Report G Singh
Published on: 17 Dec 2024 4:38 PM IST
Hathras News: पेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जल कर हुआ स्वाह
X

पेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जल कर हुआ स्वाह (newstrack)

Hathras News: शहर के गोपीगंज स्थित एक पेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पहुंची आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला तेलियान हलवाई खाना निवासी गिरीश कुमार अग्रवाल पुत्र रेवतीशरण अग्रवाल का पेंट का कारोबार है। गोपीगंज में उनका पेंट का गोदाम है। मंगलवार को इस गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यहां सभी ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसलिए आग कैसे लगी, इसे लेकर सभी काफी चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story