TRENDING TAGS :
Hathras News: सिंचाई विभाग के खिलाफ ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन, साथियों पर मुकदमे से हुये आग-बबूला
Hathras News: कोरना चमरुआ और रतिभानगढ़ी के ग्राम प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से प्रधानों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
Hathras News: ग्राम पंचायत कोरना चमरुआ और रतिभानगढ़ी के ग्राम प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से प्रधानों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद, प्रधानों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।
सिंचाई विभाग के कार्यालय पोपिया कोठी पहुंचे ग्राम प्रधान पंचायत कोरना-चमरुआ रामसेवक शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोरना-चमरुआ, रतिमान गढ़ी में क्षेत्र पंचायत द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया गया है। इस नाली के पानी को बंबा में डाल दिया गया है। इससे पहले भी पानी बंबा में ही जाता था, लेकिन अब इसे लेकर सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम प्रधान रामसेवक के खिलाफ मुकदमा करा दिया गया है, जिससे ग्राम प्रधान का मानिसक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है।
यह निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया ही नहीं गया है तो मुकदमा क्यों ग्राम प्रधान पर किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे और इस मुकदमे को वापस कराए जाने की मांग की। इसे लेकर डीएम को भी ज्ञापन दिया गया। यहां पर ग्राम प्रधानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रवेंद्र सिंह चौबे, रुपेश कुमार भांकरी नगला भोजा, धीरेंद्र प्रधान सुरतिया, नगेंद्र प्रधान रामगढ़, राकेश कुमार सुसावली, जीतेंद्र सरकोरिया, बंगाली बमनई, रामेश्वर शर्मा, गारबगढ़ी, हीरेंद्र नगला उदयभान, सुनील राना नगला गजुआ, हरवीर नगला दया, कालीचरन नगला खरगू, सुभाष प्रधान पटाखास आदि मौजूद रहे।