×

Hathras Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में पसरा मातम

Hathras Accident: बुधवार की देर रात को वह बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ जा रहा था। इसी बीच आगरा-अलीगढ़ रोड़ पर लहरा चौराहा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अर्जुन कुमार में टक्कर मार दी।

G Singh
Report G Singh
Published on: 9 Jan 2025 1:34 PM IST
Hathras Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में पसरा मातम
X

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत   (photo: social media )

Hathras Accident: अलीगढ़ आगरा हाइवे पर लहरा चौराहा के निकट बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव परताप निवासी 29 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र राजमोहन अलीगढ़ में गाड़ी चलाता था। बुधवार की देर रात को वह बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ जा रहा था। इसी बीच आगरा-अलीगढ़ रोड़ पर लहरा चौराहा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अर्जुन कुमार में टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पसरा मातम

हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। युवक का शव देख परिजनों के होश उड़ गए, परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर गुरुवार की सुबह मृतक के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शव गांव पहुंचा तो परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया। गांव के लोगों की घर पर भीड़ लग गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story