×

Hathras News : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Hathras News : कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी युवक गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में अचेत हालत में पड़ा मिला।

G Singh
Report G Singh
Published on: 31 Dec 2024 8:31 PM IST
Hathras News : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
X

Hathras News : कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी युवक गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में अचेत हालत में पड़ा मिला। इस बात की जानकारी होने पर परिजन खेत पर पहुंच गए। युवक को अचेत हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। यहां पर परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई, लेकिन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी 42 वर्षीय जाकिर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह रोजाना की भांति मंगलवार की सुबह घर पर खेत पर काम करने की बात कह कर निकल गए। देरशाम को जाकिर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में अचेत हालत में लोगों को पड़े हुए नजर आए। यह देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर परिवार के लोग भी आ गए।

हत्या की आशंका

परिजन उनको खेत में से उठाकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे। यहां पर बेटे सैफ अली ने बताया कि उसके पिता को गांव के ही कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने आशंका जताई है कि उसके पिता की इन लोगों ने ही हत्या की है। हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story