TRENDING TAGS :
Hathras News: आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में कार ट्रक से टकराई, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
Hathras News: ट्रक और कार की भीषण टक्कर से पिता-पुत्र और चालक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पूनम घायल हो गई। हादसे से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला।
Car hits truck avoiding stray, 3 dead including father-son (Photo: Social Media)
Hathras News: बुधवार की रात आवारा सांड को बचाने के प्रयास में कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर गलत साइड में चली गई और कोतवाली सिंकदराऊ के एटा रोड हाईवे स्थित गांव रतिभानपुर के पास ट्रक से टकरा गई। जिससे कार सवार पिता-पुत्र व चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान व कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी मौके पर पहुंचे और मृतक व घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया।
बुधवार की सुबह जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव कंचनपुर निवासी 48 वर्षीय श्याम सिंह व 50 वर्षीय बृजेश तथा बृजेश की पत्नी पूनम कार से वृंदावन गए थे। कार को जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी 45 वर्षीय मुकेश चला रहा था। बृजेश अपनी पत्नी पूनम को दवा दिलाने के लिए वृंदावन ले गया था। वृंदावन से दवा लेकर वह देर रात कार से घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार एटा रोड स्थित रतिभानपुर पुल से नीचे उतरी तो अचानक सड़क पर आवारा गाय आ गई, जिससे कार उससे टकराकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई। उधर, सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
ट्रक और कार की भीषण टक्कर से पिता-पुत्र और चालक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पूनम घायल हो गई। हादसे से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला। घायल महिला पूनम को गंभीर हालत में अलीगढ़ सीएचसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे में तीन मौतों से कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी कुछ ही देर में हाथरस पहुंच गए।