×

Hathras News: विवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ का लगाया आरोप, मामला दर्ज

Hathras News: विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसमें ननदोई पर अश्लील हरकत करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 9 Jan 2025 4:56 PM IST
Married woman accuses in-laws of dowry harassment, molestation; case registered
X

 Married woman accuses in-laws of dowry harassment, molestation; case registered (Photo- Social Media)

Hathras News: शहर के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने कस्बा सासनी निवासी ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसमें ननदोई पर अश्लील हरकत करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी अप्रैल 2024 को सासनी निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती के पिता ने शादी में 15 लाख रुपए खर्च किए थे, जिसमें शादी से पहले 10 लाख रुपये दहेज का सामान लेने के लिए दवाब डालकर पति व ससुर ने मांगने पर दिए गए थे। विवाहिता के पिता अपने बेटे को साथ लेकर सासनी लड़के के घर पर 10 लाख रुपए देकर आए। इसके अलावा शादी में घरेलू सामान व सोने-चांदी के आभूषण भी दिए थे। आरोप है कि शादी के समय से ही ननदोई का व्यवहार असहज था। शादी के समय ननदोई ने अश्लील हरकत करते हुए विवाहिता का हाथ पकडकर डान्स करने के लिए मजबूर किया था और शरीर के अंगों को छुआ था। आरोप है कि शादी के बाद जब में विदा होकर गई तो सास व ननद, पति ने विवाहिता से कहा कि अपने पिता से हमें एक एक्टिवा टू व्हीलर और दिलवा दे।

यह बात विवाहिता ने अपने माता पिता व भाई को बताई तो पिता ने असमर्थता जताई। इस बात से ससुराल वाले नाराज हो गए। सास, ससुर, पति व ननद ने ताने देना शुरू कर दिया। पति कहता कि मेरी शादी तो दूसरी लड़की से होगी, मेरे बाप ने जबरन शादी तेरे साथ करा दी। तुझे नहीं रखूंगा, पति ने मारापीटा और तलाक देने की धमकी दी। विवाहिता को उसके माता-पिता के साथ पहने हुए कपड़ों में भेज दिया। विवाहिता को पति बुलाने नहीं आया। ससुराल के लोगों को काफी समझाया और पंचायत भी हुई, लेकिन वह नहीं माने। पति धमकी देता है कि तू मेरे घर आई तो जान से मार दूंगा। विवाहिता अपने पिता और भाई, बुआ, मौसी के साथ अपनी ससुराल गई तो ससुराल के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला, दो घंटे गेट पर खडे रहे।

शादी की बिचौलिया भी ससुराल के लोगों का साथ दे रही है। पति पर विवाहिता का शारिरीक व मानसिक उत्पीड़न कर करने का आरोप है। अब इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story