×

Hathras News: मोबाइल फोन व लैपटॉप के साथ साइबर ठगी करने वाले को दबोचा

Hathras News: पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पीएनबी सहायक मैनेजर के साथ बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज के नाम से की ठगी करने वाले अभियुक्त को दबोच लिया गया।

G Singh
Published on: 24 March 2025 7:58 PM IST (Updated on: 24 March 2025 8:20 PM IST)
Hathras News: मोबाइल फोन व लैपटॉप के साथ साइबर ठगी करने वाले को दबोचा
X

Hathras News : थाना साईबर क्राइम पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पीएनबी सहायक मैनेजर के साथ बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज के नाम से की ठगी करने वाले अभियुक्त को दबोच लिया गया। इस मामले में पुलिस एक अभियुक्त बिकुल कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन व नगदी बरामद की है।

अनवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों के साथ साइबर फ्रॉड व रुपयों को थोडे ही समय में दोगुना करने जैसे प्रलोभन देकर बैंक खातो में पैसे डलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के दूसरे सदस्य अभियुक्त मोहम्मद फाजिल पुत्र शकील अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसके एक साथी बिकुल कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर पुलिस को पुलिस नौ मार्च को जेल भेज चुकी है।

सोमवार को गैंग के दूसरे सदस्य मोहम्मद फाजिल पुत्र शकील अनवर निवासी नूर नगर थाना रामनगर जिला फिरोजाबाद हाल निवासी थाना बजीराबाद जिला नार्थ दिल्ली को रूहेरी तिराहा फ्लाईऑवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाइल आईफोन, एक लैपटॉप व चार्जर व 1,20,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

ऐसे बनाते थे साइबर ठगी का शिकार

अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड द्वारा बैंक एकाउंट खुलवाकर अपने साइबर कैफे की मदद से लोगों को बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज व रुपयों को थोडे ही समय मे दोगुना करने जैसे प्रलोभन देकर बैंक खातो में बडी रकम डलवा ली जाती थी, जिसके बाद नम्बर बन्द कर दिये जाते थे।

अभियुक्तों द्वारा फर्जी प्रपत्रों पर सिम ले लेते थे, बैंक एकाउंट भी खुलवा लेते थे। फोन काल द्वारा टारगेट किये गये व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के नाम से कम समय मे दोगुना फायदा दिखाकर रुपये खातों में डलवा लिये जाते थे, जिसके बाद बार बार प्रपत्रों में कमी निकालकर फाइल चार्ज के नाम से पैसा डलवाते रहते थे। बाद में मोबाइल नम्बरो को बन्द कर दिया जाता था।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story