×

Hathras News: IGRS पोर्टल पर हाथरस पुलिस का शानदार प्रदर्शन, प्रदेश में मिला पहला स्थान

Hathras News: शिकायतों के निस्तारण में हाथरस पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 16 Jan 2025 7:13 PM IST
Hathras News
X

Hathras police top in state on IGRS portal (Photo: Social Media)

Hathras News: आमजन की शिकायतों के निस्तारण में हाथरस पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की आईजीआरएस जनसुनवाई यानि समाधान पोर्टल पर समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है जिसकी समीक्षा खुद मुख्यमंत्री द्वारा हर महीने की जाती है। जिसके तहत हर जिले का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण शासन स्तर पर किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आमजन की प्राप्त होने वाली शिकायतों का सभी राजपत्रित, थाना प्रभारियों को आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने के लिए सभी को निर्देश दिए गए थे। शासन द्वारा संचालित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2024 में प्राप्त पीजी, सीएम, ऑनलाइन एवं सीएम हैल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की आईजीआरएस जनसुनवाई कर समाधान किया गया। शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कराये जाने में हाथरस को उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

इनको मिला प्रशस्ति पत्र

  • - एएसपी अशोक कुमार, नोडल अधिकारी आईजीआरएस
  • - सीओ सदर योगेन्द्र कृष्ण नारायण
  • - सीओ सादाबाद हिमांशू माथुर
  • - सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह
  • - निरीक्षक श्याम सिंह प्रभारी आईजीआरएस सेल
  • - मोहम्मद आसिफ आईजीआरएस सेल
  • - देव प्रकाश आईजीआरएस सेल
  • - दीपक चौधरी आईजीआरएस सेल
  • - सुधीर कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर
  • - अभिषेक गौतम कार्यालय क्षेत्राधिकारी सादाबाद
  • - जितेन्द्र कुमार कार्यालाय क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ
  • - अनुज कुमार थाना कोतवाली नगर
  • - अविनाश थाना मुरसान
  • - परीसा महिला थाना
  • - अमित थाना हाथरस गेट
  • - सुमित कुमार थाना चन्दपा
  • - अमित थाना सहपऊ
  • - जितेन्द्र सादाबाद
  • - मयंक कुमार थाना हाथरस जंक्शन
  • - राहुल थाना हाथरस जंक्शन
  • - अंकित थाना हसायन
  • - रंजीत फौजदार थाना हसायन
  • - अशोक थाना सिकन्द्राराऊ
  • - विकाश कुमार थाना सिकन्द्राराऊ
  • - प्रीती थाना सासनी
  • - विनीता यादव थाना कोतवाली नगर


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story