TRENDING TAGS :
Hathras: भाभी से प्यार करता हूं, तुझे घर में रहना है तो काम वाली बन कर रह
Hathras: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती की शादी एक आर्मी मैन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति उसे परेशान करने लगा।
hathras news
Hathras News: भाभी से प्यार करता हू, तुझे घर में रहना है तो काम वाली बनकर रह, यह बात एक विवाहिता का पति उससे कहता है। काफी समझाने के बाद भी उस पर असर नहीं है। इसके अलावा अतरिक्त दहेज मांगे जाने का भी विवाहिता द्वारा आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती की शादी एक आर्मी मैन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति उसे परेशान करने लगा। आरोप है कि पति कहता कि मैं भाभी से प्यार करता हूं और तुझसे शादी सिर्फ इस लिए की है, क्योंकि समाज में कोई ये ना बोले कि सब होते हुए भी लड़का कुंवारा रह गया। अगर तुझे इस घर में रहना है तो कामवाली बन कर रह और मेरी भाभी के रिश्ते को मंजूर कर ले, नहीं तो हम तुझे इस घर में नहीं रहने देंगे।
आरोप है कि पति व ससुराल के अन्य लोग भी दहेज की मांग करते हुए भाभी के रिश्ते को मंजूर करने के लिए प्रेशर बनाते। पति विवाहिता को शादी के कुछ समय बाद अपनी छोटी बहन के घर ले गया। आरोप है कि यहां पर उसकी बड़ी बहन भी आ गई और थोड़ी सी कहा सुनी हुई, उसके बाद पति और उसकी दोनों बहनों ने मिल कर मुझे जहर खिलाया। यह बात जब अपने घरवालों को बताना चाही पति और उसकी बहनों ने माफी मांगी और बोला अब ये गलती कभी नहीं होगी और ये भाभी को भी छोड़ देगा, तुम्हे परेशान भी नहीं करेगा।
इस तरह सिलसिला चलता रहा। पति विवाहिता को अपने साथ नौकरी पर भी ले गया। आरोप है कि लेकिन उसने यहां पर शादी की बात को छुपाकर रखा। यहां पर परेशान करता। आरोप है कि आए दिन पति मारपीट करते हुए गाली-गलौज करने लगा, कभी विवाहिता को फांसी लगता तो खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगता और अपने हाथों को चाकू से काट लेता और धमकी देता कि अगर तूने ये बातें किसी को बताई तो फांसी लगा कर मर जाऊंगा और तुझे फंसा कर जाऊंगा।
इस बात की जानकारी विवाहिता ने आस-पास के लोगों को भी दी। दहेज की मांग करने पर विवाहिता के पिता गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख रुपए देकर आए। इसके कुछ दिनों बाद फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी पति व ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। मायके में रह रही विवाहिता के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।