×

Hathras News: कार व दो लाख नहीं लाई तो जिंदा जलाकर लाश नहर में फेंक देंगे

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के मोहल्ला जोगियाना निवासी ऊषा पुत्री हरिकिशोर की शादी जंक्शन के गांव रामपुर निवासी राजकुमार पुत्र प्रहलाद सिंह के साथ हुई थी।

G Singh
Report G Singh
Published on: 22 Jan 2025 6:01 PM IST
hathras news
X

hathras news

Hathras News: कार व दो लाख नहीं लाई तो जिंदा जलाकर लाश नहर में फेंक देने का आरोप कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने रामपुर निवासी पति सहित ससुराल के लोगों पर लगाया है। शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के मोहल्ला जोगियाना निवासी ऊषा पुत्री हरिकिशोर की शादी जंक्शन के गांव रामपुर निवासी राजकुमार पुत्र प्रहलाद सिंह के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 10 लाख रुपया खर्चा किया था। जिसमें दो लाख रुपया नकद लड़के के हाथ पर दिए थे। इसके अलावा बाइक, सोने की चैन व अंगूठी सहित घर गृहस्थी का सामान भी दिया था।

आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल में पति, सास, ससुर, देवर, ननद अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट डिजायर कार व दो लाख रुपया की मांग करने लगे। मारपीट करते हुए कहते कि लड़का 50 हजार रुपया महीना कमाता है, तेरे बाप ने दिया ही क्या है। तब विवाहिता ने व्यथित होकर इस न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। 19 सितंबर 2024 को ससुराल के लोग समझौता करके विवाहिता को अपने साथ बुलाकर ले गये, लेकिन वहां पहुंचते ही फिर से वही अतिरिक्त दहेज की मांग का सिलसिला शुरू हो गया।

आरोप है कि पति राजकुमार कहता कि मैं तो किसी और से प्यार करता हूं, तुझको मेरे व तेरे घर वालों ने जबरन बांध दिया है। यहां पर पति पर गोली खिलाकर गर्भपात कराए जाने का भी आरोप है। एक दिन ससुराल के लोग विवाहिता को डाक्टर को दिखाने की कहकर गाडी में बिठाकर लाये और मेंडू में शाम को करीब साढ़े छह बजे अड्डे पर जबरन गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया। आरोप है कि यहां पर ससुराल के लोगों ने कहा कि जब अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपये व कार का इंतजाम हो जाये तो आ जाना, यदि बिना दो लाख रूपया व कार के आई तो तुझको जिन्दा जलाकर जान से मारकर लाश को नहर में फेंक देंगे। यहां से विवाहिता अपने पिता के घर पहुंची और आपबीती सुनाई। अब इस मामले में महिला थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story