×

Hathras News: फौजी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण पार कर ले गए चोर

Hathras News: बदमाश ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण पार कर ले गए। इस बात की जानकारी पीड़ित को रिश्तेदारी से लौटने पर हुई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 7 Jan 2025 8:53 PM IST
Miscreants of Faujis closed house broke the lock and gave the incident of theft Anjam
X

 चोरों ने फौजी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस शहर के बाद अब चोर गांवों में भी घरों को निशाना बना रहे हैं। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान में चोरों ने फौजी के बंद मकान को निशाना बनाया। यहां से बदमाश ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण पार कर ले गए। इस बात की जानकारी पीड़ित को रिश्तेदारी से लौटने पर हुई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

सोने-चांदी के आभूषण हुए चोरी

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी दिनेश कुमार ठेनुआं पुत्र राजेन्द्र सिंह फौज में सर्विस करते हैं। वह हाल ही में अपने घर पर छुट्टी आए हैं। पांच जनवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यहां बुलदंशहर गए थे। घर पर कोई नहीं था। इसी बात का बदमाशों ने फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ लिया और घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण बदमाश पार कर ले गए।

रिश्तेदारी से वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा है

रिश्तेदारी से वापस आने पर घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी होने पर गांव व मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आस-पास के लोगों से चोरी की घटना की जानकारी ली। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि बंद मकान से ताला तोड़ कर चोरी हुई है, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश कराई जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story