×

Hathras News: भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बैनर तले तहसील परिसर में हुआ किसानों की महापंचायत का आयोजन

Hathras News: किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी कुछ समस्याएं हैं। हम पढ़े-लिखे किसान हैं हमारे व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत रावत ने यह पंचायत बुलाई है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 4 Jan 2025 6:54 PM IST
Hathras News
X

Hathras News

Hathras News: भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बैनर तले तहसील परिसर में किसानों की महापंचायत का आयोजन हुआ। महापंचायत को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया। किसानों की सात सूत्रीय समस्याओं का एक महीने के अंदर निदान न कराने पर महाभारत किए जाने की चेतावनी दी। डीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने तहसील के सामने जाम लगा दिया। काफी समझाने के बाद करीब पौने दो घंटे बाद गुस्साए किसानों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जाम खोला। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका।

भारतीय किसान यूनियन भानू ने शनिवार को हाथरस सदर तहसील परिसर में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में जिले भर के किसान शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन भानु के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत रावत की अगवाई में जिले भर के किसान ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में हाथरस जिले के चिन्हित 51 गांव की भूमि के सर्किल रेट न बढ़ाने, आगरा रोड स्थित रविकुंज भट्टा वाली गली में अवैध कब्जा हटाने के लिए पूर्व में भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन को जिला प्रशासन के आश्वासन पर खत्म किए जाने के बाद भी मुक्त किए जाने, ब्रांच नहर तथा गांव के बम्बे की सफाई न होने की वजह से किसानों की सिंचाई में दिक्कत आना। जिले पूर्व में निकले दो हाईवे का किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा न मिलाना, हर घर जल योजना के तहत होने वाले कार्य के लिए रास्तों की खुदाई करके उन्हें ठीक न करना, हसायन क्षेत्र में बारिश के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसल का उनको उचित मुआवजा न मिलना और बिजली विभाग द्वारा बिल सही न देना आदि मुद्दों को लेकर किसान महापंचायत में शामिल हुए।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी कुछ समस्याएं हैं। हम पढ़े-लिखे किसान हैं हमारे व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत रावत ने यह पंचायत बुलाई है। हम जिला अधिकारी को विज्ञापन सौंपेंगे इसमें सब समस्याएं लिखी गई हैं। डीएम साहब समस्याओं का समाधान कर दे तो अच्छा है। हम मुख्यमंत्री जी को और मुख्य सचिव, गृह सचिव को भी ज्ञापन भेजेंगे। हम समस्याओं का समाधान एक महीने में चाहते हैं यदि एक महीने में समाधान नहीं मिला तो एक फरवरी से हम आंदोलन की घोषणा कर देंगे। वह आंदोलन उत्तर प्रदेश का नहीं होगा वह आंदोलन हाथरस में होगा और पूरे भारतवर्ष का आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नहीं सुनेगा तो फिर महाभारत होगा और भानु प्रताप अर्जुन की भूमिका में रहेगा। चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए।

पंचायत स्थल पर डीएम के न आने से गुस्साए किसानों ने तहसील के सामने रोड पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह भी किसानों के साथ रोड पर बैठ गए। यहां पर पौने दो घंटे तक किसानों ने रोड को जाम किए रखा। काफी समझाए जाने के बाद मौके पर गुस्साए के किसान शांत हुए और एडीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story