×

Hathras News: विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

Hathras News: आये दिन मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे। एक दिन ससुराल के लोग मारपीट कर चौराहा सादाबाद पर छोड़ कर चले गए। सूचना के बाद मायके लोग पहुंच गए और विवाहिता को अपने साथ घर ले गए।

G Singh
Report G Singh
Published on: 31 Dec 2024 4:43 PM IST
Hathras News
X

Hathras News

Hathras News: सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पति पर अतिरिक्त दहेज में कार मांगने और देवर पर बुरी नजर से दबोच ने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2018 में सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब तीन लाख रूपये खर्च किये थे, जिसमें एक बाइक, 51,000 रूपये नगद, एलईडी सौफा, फ्रिज बैड, एक सोने की चैन, कपडे व गृहस्थी का सभी सामान दिया था। शादी के कुछ समय तक तो ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुरालीजन पति, ससुर, देवर, ननद अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। काफी समझाया, लेकिन ससुराल के लोग घर में मारपीट करने लगे।

आरोप है कि एक दिन विवाहिता अपने कमरे में सो रही थी, तभी देवर कमरे में घुस आया और उसे बुरी नीयत से पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो बैड पर गिरा कर ब्लाउज फाड़ दिया और धमकी देकर गया कि किसी को बताना मत नहीं तो जान से मार दूंगा। इसकी शिकायत विवाहिता ने पति से की तो पति ने भी उसके साथ मारपीट कर दिया। पति से एक पुत्री पैदा हुई, बेटी पैदा होने से ससुराल के लोग और ज्यादा चिड़ गए। आये दिन मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे। एक दिन ससुराल के लोग मारपीट कर चौराहा सादाबाद पर छोड़ कर चले गए।

सूचना के बाद मायके लोग पहुंच गए और विवाहिता को अपने साथ घर ले गए। काफी मिन्नत के बाद भी ससुराल के लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए। अब इस मामले में शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story