TRENDING TAGS :
Hathras News: विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Hathras News: कस्बा सासनी में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति सहित ससुराल के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोपकोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
Hathras News: कस्बा सासनी में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति सहित ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पति पर 5 लाख व कार मांगने का आरोप है, अन्यथा की स्थिति में पति द्वारा देह व्यापार कराकर वसूली करने का आरोप लगाया जा रहा है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कस्बा सासनी के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी मथुरा के राया में 2019 में हुई थी। परिवारीजनों शादी में करीब 21 लाख रूपये खर्च किए थे। विवाहिता विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची तो कुछ दिनों तक तो सब सही रहा, इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि विवाहिता को जानकारी मिली कि पति सहित ससुराल के लोग देह व्यापार का कार्य करते हैं। विवाहिता ने इस बात को अपने माता-पिता को बताना चाहा तो ससुराल के लोगों द्वारा उसको धमकी दी गई कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो तुझे व तेरे मां-बाप को जान से मार देंगे। तेरे बाप ने तो तेरी शादी में कुछ भी नहीं लगाया, अब तू अपने बाप से दहेज में 5 लाख रूपये व एक कार दिलवा, नहीं तो वो रूपये हम तुझसे देह व्यापार कराके वसूल कर लेंगे।
विवाहिता डर के कारण अपने परिवार के लोगों को कुछ नहीं बता सकी। जैसे-तैसे अपना समय गुजारती रही। ससुराल के लोगों ने उससे फोन भी छीन लिया। कमरे में बन्द करके रखने लगे। आरोप है कि अगस्त 2024 शाम करीब 7 बजे को ससुराल के लोगों द्वारा देह व्यापार में डालने का प्रयास किया गया। जिसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की गई। ससुराल के लोग विवाहिता को कार में बिठाकर सासनी छोड़ गए और धमकी दी कि दहेज में 5 लाख रूपये व एक कार लेकर ही वापस आना या फिर हमारे देह व्यापार में सहयोग करना। नहीं तो तुझे जाने से मार देंगे। इस मामले में पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो विवाहिता ने कोर्ट की शरण ली। अब महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।