TRENDING TAGS :
Hathras News: विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Hathras News: आरोप है कि पति शराब के नशे में बुरी तरह से मारपीट करते हुए अमानवीय यातनायें देने लगा। इस बात की शिकायत विवाहिता ने अपने माता-पिता से की। माता-पिता ने सभी ससुराल के लोगों को समझाया।
Hathras News: चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने एक लाख रुपए व भैंस की मांग पूरी न होने पर घर से निकलने का आरोप लगाया है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी सुन्दरी पुत्री भगवानसिंह की शादी 12 मई 2023 को विक्रम पुत्र सुरेश निवासी गिरधरपुर कॉलोनी देवीमईया मन्दिर के पास मथुरा थाना हाईवे मथुरा जिला मथुरा के साथ हुई थी। पिता ने शादी में पांच लाख रुपए खर्च किए थे। स्त्रीधन के रूप में अपनी बेटी को सोने की अंगूठी व लड़के को सोने की अंगूठी, पायजेब भी दिये थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोगों का व्यवहार बदल गया और पति, ससुर, सास, मईया ससुर बात बात पर अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपये और एक भैंस की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे।
आरोप है कि पति शराब के नशे में बुरी तरह से मारपीट करते हुए अमानवीय यातनायें देने लगा। इस बात की शिकायत विवाहिता ने अपने माता-पिता से की। माता-पिता ने सभी ससुराल के लोगों को समझाया। कुछ समय के लिए तो शांत रहे, लेकिन फिर से पुरानी आदतों को अन्जाम देने लगे। आरोप है कि 17 जून 2024 की दोपहर को विवाहिता को सभी ससुराल के लोगों ने स्त्रीधन छिनाकर कार में बिठाया और उसे मायके के नजदीक रोड पर ही गाडी से खींचकर धक्का देकर मारपीट करते हुए छोड़ गए।
आरोप है कि जाते वक्त ससुराल के लोग यह कह गए कि जब तक तू अपने पिता से अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपये व एक भैंस लेकर नहीं आयेगी, तब तक हम तुझे अपने घर में नही रखेंगे। यह भी आरोप है कि बिना दहेज के ससुराल जाने पर जान से मार देने की धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत लेकर विवाहिता पुलिस के पास पहुंची। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।