×

Hathras News: देवर बुरी नीयत से घूरता है, ससुराल के लोग दहेज में मांग रहे 10 लाख रुपए

Hathras News: देवर बुरी नीयत से घूर-घूर कर देखता। घर में अकेली देखकर कमरे में घुस आता और बुरी नियत से अश्लील हरकतें करता। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने तक ऐसे ही उत्पीड़न करने की धमकी देते।

G Singh
Published on: 20 March 2025 8:38 PM IST
married women accuses in laws of demanding dowry Hathras News in hindi
X

विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें देवर पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

शादी में खर्च किए थे इतने लाख रुपये

सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2019 में अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी में मां व भाईयों करीब 12 लाख रूपये खर्च किये थे, जिसमें 8 लाख रूपये नकद, घरेलू सामान, बर्तन, कपडे, फर्नीचर व उपहार में सोने-चांदी के जेबरात दिए थे। लेकिन शादी में दिये दान-दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में एक कार की मांग को लेकर मारपीट व तंग करने लगे।

इस बात की जानकारी होने पर भाईयों ने नाते-रिश्तेदार व समाज के लोगों को ले जाकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस बीच एक पुत्री को फरवरी 2020 में जन्म दिया। जिसे लेकर भी ससुराल के लोग अपमानित करने लगे। पति शराब पीकर बिना किसी कारण अपनी मां व भाईयों के कहने पर बुरी तरह मारपीट करता, घर से बाहर निकाल देता था।

देवर बुरी नीयत से घूर-घूर कर देखता है

आरोप है कि देवर बुरी नीयत से घूर-घूर कर देखता। घर में अकेली देखकर कमरे में घुस आता और बुरी नियत से अश्लील हरकतें करता। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने तक ऐसे ही उत्पीड़न करने की धमकी देते।

अप्रैल 2022 में मुकदमा डाला गया। लेकिन अपने भविष्य को देखते हुए विवाहिता ने राजीनामा कर लिया और कुछ दिनों ठीक-ठाक रखा। बाद में सभी लोग अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर मारपीट करने लगे। विवाहिता पर ससुराल के लोगों द्वारा आत्महत्या करने का दबाब बनाने का भी आरोप है।

दिसबंर 2024 में बेटी सहित घर से अपने साथ ले जाकर मायके के पास छोड़ आए। धमकी दी कि बिना कार के आई तो दोनों को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला देंगे। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story