×

Hathras News: पिता-पुत्र की आंख में मिर्च झोंक कर स्कूटी और 20 लाख के जेवरात लूटकर भागे बदमाश

Hathras News: कस्बे के हाथरस रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी व उनके बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उनकी स्कूटी छीन ली। बदमाश स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए

G Singh
Report G Singh
Published on: 14 Feb 2025 10:29 PM IST
Hathras News
X

miscreants looted father son scooty and 20 lakh jewellery (Photo: Social Media)

Hathras News: कस्बे के हाथरस रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी व उसकी बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उनकी स्कूटी छीन ली। बदमाश स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी में रखे करीब 250 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए। घटना के बाद पिता-पुत्र ने शोर मचाया तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां आए एएसपी अशोक कुमार ने भी घटना की जानकारी ली।

अपने बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे

सादाबाद कस्बे के मुरसान रोड स्थित प्रगतिपुरम कालोनी निवासी मनोज कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा कस्बे के निरंजन बाजार में ज्वैलर्स हैं। वह रोजाना की तरह शाम करीब सवा सात बजे अपने बेटे के साथ स्कूटर पर दुकान से घर जा रहे थे। जैसे ही वह हाथरस रोड स्थित करबन नदी पुल के पास स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास पहुंचे तो सड़क पार करने लगे। इसी बीच तीन नकाबपोश बदमाश आए और स्कूटर सवार पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश स्कूटी छीनकर भाग गए

स्कूटी और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

मनोज ने बताया कि उनकी स्कूटी की डिग्गी में आभूषणों से भरा बैग रखा था, जिसमें करीब 200 से 250 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण रखे थे। इसमें पेंडेंट, अंगूठी व अन्य आभूषण थे। इन आभूषणों की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बीच पुलिस काफी देर तक घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों की तलाश करती रही, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story