×

Hathras News: हाथरस में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव

Hathras News:गाली-गलौज के बाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए।

G Singh
Report G Singh
Published on: 9 Jan 2025 8:11 PM IST
Mohalla Srinagar New Basti Beaten case in two Group in Minor dispute Hathras Crime News in hindi
X

 मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव -(Photo- Social Media)

Hathras News: शहर के मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में गुरुवार दोपहर को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गाली-गलौज के बाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

घटना के अनुसार, मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में दो परिवार एक साथ धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान राखी शर्मा, जो दीपक शर्मा की पुत्री हैं, दीवार पर धूप लगाने के लिए रसाई डाल रही थीं। आरोप है कि इसी बात पर उनके पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राखी ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

पथराव के दौरान घायल हुए रामकुमार और उनकी बहन राखी को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पथराव की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक वीडियो भी बरामद किया है, जिसे अब जांच के दौरान आधार बनाया जा रहा है।

क्या कहा पुलिस ने

सीओ सदर, योगेंद्र कृष्ण नारायन ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, "श्रीनगर नई बस्ती में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई और पथराव की घटना सामने आई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story