×

Hathras News: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोपेड सवार की मौत, कोतवाली हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहा के निकट हुआ हादसा

Hathras News: कैलोरा चौराहा के निकट मोपेड सवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 22 Jan 2025 9:55 PM IST
Hathras News
X

Moped rider died after hit by tractor trolley near Kailora crossing (Photo: Social Media)

Hathras News: कैलोरा चौराहा के निकट मोपेड सवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। शव को हटाए जाने के बाद रोड पर आवागमन शुरू हो सका।

काम निपटाकर लौट रहा था घर

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मलू निवासी 26 वर्षीय सोनू पुत्र पुरुषोत्तम अपने निजी काम से मोपेड पर सवार हो जंक्शन आया था। वह अपना काम निपटा कर गांव लौट रहा था। इसी बीच जलेसर रोड स्थित कैलोरा चौराहे के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। यहां पर मोपेड सवार सोनू की मौत हो गई।

घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर उसके परिवार व गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके घर पर मातमी सन्नाटा छा गया। सूचना मिलने पर परिवार व गांव के लोगों की अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story