×

Hathras News: शराब खऱीदने को लेकर हुई कहासुनी में कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Hathras News: पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को अभियुक्त रवि पुत्र जसवीर सिंह निवासी विदिरिका थाना इगलास जनपद अलीगढ और मृतक सुरेश के बीच शराब खऱीदने को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई थी।

G Singh
Report G Singh
Published on: 22 Dec 2024 5:55 PM IST
Hathras News ( Photo- Newstrack )
X

Hathras News ( Photo- Newstrack )

Hathras News: सासनी के नहलोई में में हुई जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव बिदिरिका निवासी राजमिस्त्री की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्याभियुक्तों ने हत्या करने का कारण शराब खऱीदने को लेकर एक दिन पहले हुई कहासुनी बताया। थाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में हत्या का खुलासा हुआ। सीओ सदर ने एसपी दफ्तर परिसर में वार्ता कर हत्या का खुलासा किया।

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नहलोई के निकट खेत में जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बिदिरिका निवासी सुरेश पुत्र नौरंग सिंह का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई धर्मवीर सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। राजमिस्त्री सुरेश का शव फूलसिंह उर्फ फूला निवासी नहलोई के खेत के पास फेंक दिया था। मुकदमा दर्ज करा कर एसपी ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी मामले की जांच में लगाया।

टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। जिसके आधार पर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजमिस्त्री की हत्या की घटना का खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों मनोज पुत्र चरन सिंह निवासी नहलोई सासनी और रवि पुत्र जसवीर सिंह निवासी बिदिरिका थाना इगलास अलीगढ को सहजपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। राजमिस्त्री की हत्या के खुलासे के दौरान सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन, कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, एसओजी प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम और उनकी टीम मौजूद रही।

अभियुक्तों ने पूछताछ में गुनाह किया कबूल

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को अभियुक्त रवि पुत्र जसवीर सिंह निवासी विदिरिका थाना इगलास जनपद अलीगढ और मृतक सुरेश के बीच शराब खऱीदने को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई थी। इस बात का रवि बुरा मान गया और उसने अपने साथी मनोज पुत्र चरन सिंह निवासी नहलोई थाना सासनी के साथ मिलकर सुरेश की हत्या की योजना बनाई। 15 दिसंबर 2024 को जब सुरेश ठेका देशी शराब देदामई पर शराब लेने गया, तभी योजनानुसार रवि व मनोज भी शराब के ठेके पर आ गये और ठेके से घटना स्थल तक मृतक का पीछा किया। मौका देखकर अभियुक्तों ने सुरेश के साथ पहले मारपीट की और फिर उसी के साल से फन्दा खींचकर सुरेश की हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्तग मौके से भाग गये थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story