×

Hathras News: रोडवेज बस आमने-सामने से भिड़ीं, एक की मौत, 17 घायल

Hathras News: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई आगरा रोड पर देर रात को करीब 3 बजे दो रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। रोडवेज में सवार यात्री घायल हो गए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 12 March 2025 9:41 AM IST (Updated on: 12 March 2025 9:55 AM IST)
Hathras News: रोडवेज बस आमने-सामने से भिड़ीं, एक की मौत, 17 घायल
X

Hathras News: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई आगरा रोड पर देर रात को करीब 3 बजे दो रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। रोडवेज में सवार यात्री घायल हो गए। हाथरस डिपो के रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उत्तराखंड रोडवेज के चालक सहित तीन को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

कैसे हुआ हादसा

मंगलवार बुधवार की रात को करीब तीन बजे उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस आगरा की ओर जा रही थी। वहीं हाथरस डिपो की बस आगरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड डिपो के चालक 47 वर्षीय यूनुस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के पास किसी का फोन आया और वह बस चलाते हुए फोन पर बात करने लगा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ गई, जिससे हाथरस डिपो के बस चालक 52 वर्षीय विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी टिकैत अरौठा सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मौके चीख पुकार मच गई।

आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने सभी घायलों को तुरन्त में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर विजय सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल बदायूं निवासी भानपाल, हल्द्वानी निवासी राजेंद्र और उत्तराखंड रोडवेज के चालक यूनिस को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।

हादसे में शिकार हुए ये लोग शामिल

राजेंद्र पुत्र गोपाल निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड हल्द्वानी उत्तराखंड, भानपाल पुत्र रामपाल, हरीश व राजकुमार पुत्र हरपाल निवासीगण फैजगंज बेहटा बदायूं, राहुल पुत्र फौरन सिंह निवासी लहरा खंडोली आगरा, जयवीर सिंह पुत्र हरि सिंह, पवन पुत्र जयवीर, भावना पत्नी जयवीर, तमन्ना पुत्री जयवीर निवासीगण गांव पुरैनी थाना सहपऊ धौलपुर राजस्थान, उत्तराखंड रोडवेज चालक यूनुस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड, शंकर राय पुत्र नीरज राय, सुभद्रा राय पत्नी किशोर शिखाधार, गौतम सरकार पुत्र गोपाल सरकार, पिंकी ज्ञान पत्नी गौतम सरकार निवासीगण सूनाबेड़ा कोरापुट उड़ीसा, अरुण कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी श्यामपुर हादीपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद, मोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी रूद्रपुर उत्तराखंड और हाथरस डिपो के कंडक्टर कमल कुमार शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी कैमथल थाना इगलास अलीगढ़ घायल हुए हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story