×

Hathras News: जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Hathras News: कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर में शराब पीने के बाद दो लोगों की हालत बिगड़ गई। दोनों को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

Shivam Srivastava
Published on: 16 March 2025 7:31 PM IST
Hathras News: जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
X

Hathras News: कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर में शराब पीने के बाद दो लोगों की हालत बिगड़ गई। दोनों को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां पर निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंची आवकारी विभाग की टीम ने पूरी जानकारी ली।

अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बसेली निवासी 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र छीतर सिंह दूध का काम करते हैं। रविवार की सुबह वह दूध का काम खत्म करने के बाद पास के गांव फतेहपुर निवासी 60 वर्षीय रामवीर सिंह पुत्र कमल सिंह के घर पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि यहां पर दोनों ने एक बोतल में से शराब पी, शराब पीते ही दोनों की हालत बिगड़ गई। यह देख रामवीर के परिवार के लोगों के होश उड़ गए। लोग दोनों को पहले तो एक निजी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। यहां से उनको हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं रामवीर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां पर एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है।

क्या कहना है पुलिस का

मामले को लेकर सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने कहा, मामला इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर का है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। बिसरा की जांच रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story