×

Hathras Election Seat Survey: हाथरस जिले की सर्वे रिपोर्ट

Hathras Parliament and Assembly Seat Survey: हाथरस (सु.) विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई थी.

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Oct 2024 6:56 PM IST
Hathras Parliament and Assembly Election Seat Survey
X

Hathras Parliament and Assembly Election Seat Survey

Hathras Election Seat Survey: हाथरस जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा- हाथरस (सु.), सदाबाद एवं सिकन्दरा राव आता हैं. हाथरस जिला की सभी विधानसभा- हाथरस (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आता है. हाथरस जिला चमार, जाट, राजपूत, ब्राह्मण, मुस्लिम, गड़ेरिया एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

78- हाथरस (सु.) विधानसभा

हाथरस (सु.) विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई थी. भाजपा ने हाथरस विधानसभा में 1993 एवं 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2017 में हाथरस (सु.) विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार हरी शंकर महोर ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बढ़त ली थी.




हाथरस (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण


79 - सदाबाद विधानसभा

2017 के चुनाव में सदाबाद विधानसभा में बसपा के उम्मीदवार रामवीर उपाध्याय ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बढ़त ली थी. सदाबाद विधासभा में 1991 एवं 1996 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.


सदाबाद विधानसभा का जातिगत विवरण


80- सिकन्दरा राव विधानसभा

2017 के चुनाव में सिकन्दरा राव विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार बीरेन्द्र सिंह राणा ने जीत दर्ज की थी और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बढ़त ली थी. सिकन्दरा राव विधानसभा में 1996, 2007 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.




सिकन्दरा राव विधानसभा का जातिगत विवरण





Admin 2

Admin 2

Next Story